18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होटल से बच्चों काे रेस्क्यू किये जाने के विरोध में सड़क जाम

कुर्साकांटा : गुरुवार की दोपहर श्रम प्रवर्तन विभाग के धावा दल ने हत्ता चौक स्थित भूमा यादव के चाय-नाश्ता के होटल से नाश्ता कर रहे दो नाबािलग लड़कों को रेस्क्यू किये जाने को लेकर आक्रोशित दुकानदारों व परिजनों ने सड़क जाम कर दिया. रेस्क्यू किये गये बच्चों को चार पहिया वाहन से लेकर अररिया जाने […]

कुर्साकांटा : गुरुवार की दोपहर श्रम प्रवर्तन विभाग के धावा दल ने हत्ता चौक स्थित भूमा यादव के चाय-नाश्ता के होटल से नाश्ता कर रहे दो नाबािलग लड़कों को रेस्क्यू किये जाने को लेकर आक्रोशित दुकानदारों व परिजनों ने सड़क जाम कर दिया. रेस्क्यू किये गये बच्चों को चार पहिया वाहन से लेकर अररिया जाने की खबर से हत्ता चौक पर अफरा तफरी मच गयी.

आनन फानन में पीड़ित परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों ने हत्ता चौक पर कुर्साकांटा अररिया मार्ग को जाम कर दिया और टायर जलाकर प्रदर्शन करने लगे. उन्होंने बताया कि धावा दल द्वारा नाश्ता कर रहे लड़कों को ले जाया गया है. पीड़ित परिजनों में यह अंदेशा बना रहा कि आखिर कौन बच्चे को ले गया.
इधर जाम की सूचना पर कुर्साकांटा थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह सदल-बल घटनास्थल पहुंचे व मामले की जानकारी ली. एसडीपीओ केडी सिंह ने जाम स्थल पर प्रदर्शन कर रहे परिजनों व ग्रामीणों को समझाबुझाकर जाम को हटवाया. थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुर्साकांटा शिवकुमार थाने आये.
उन्होंने अपना परिचय देते हुए बताया कि हम लोग श्रम प्रवर्तन विभाग के धावा दल में हैं. हत्ता चौक स्थित एक होटल में काम कर रहे बाल श्रमिकों को बरामद करने के लिए छापेमारी करनी है. उन्होंने पुलिस बल की मांग की.
उन्होंने बताया कि उक्त धावा दल को पुलिस बल उपलब्ध कराया गया. धावा दल उक्त होटल में पहुंचकर नाबालिग लड़कों को बरामद कर चली गयी. धावा दल बरामद लड़कों को लेकर कहां गयी, इसकी जानकारी लिखित रूप से कुर्साकांटा थाने को नहीं दी गयी है.
इससे परिजनों में अंदेशा हुआ कि कौन और क्यों लड़कों को उठाकर ले गया. इधर एसडीपीओ केडी सिंह ने उक्त मामले का पता लगाकर बरामद लड़कों के परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. लगभग एक घंटे तक कुर्साकांटा-अररिया मार्ग जाम रहा. इससे दोनों तरफ जाम लगा रहा.
श्रम विभाग ने दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त
अररिया. श्रम विभाग के धावा दल ने कुर्साकाटा प्रखंड के प्रतिष्ठानों में काम कर रहे बाल श्रमिकों को मुक्त कराने के लिए गुरुवार को अभियान चलाया. हत्ता चौक स्थित एक होटल में काम कर रहे दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया. दोनों बाल श्रमिकों को चाइल्डलाइन के मार्फत बाल गृह पूर्णिया भेजा गया. नियोजक पारो देवी पति स्व दुखद यादव, हत्ता चौक कुर्साकाटा निवासी थे, जिनके होटल में दोनों बाल श्रमिक काम करते थे. दोनों बाल श्रमिक कुर्साकाटा प्रखंड के ही हैं.
यह जानकारी तटवासी समाज न्यास के साकेत श्रीवास्तव ने देते हुए बताया कि धावा दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सिकटी शिवकुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अररिया नूनू लाल चौधरी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जोकीहाट विष्णुदेव प्रसाद, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी फारबिसगंज रंजन कुमार मिश्र, तटवासी समाज न्यास के जिला समन्वयक साकेत श्रीवास्तव व चाइल्ड लाइन के टीम मेंबर मिनहाज थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें