कुर्साकांटा : प्रखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत शंकरपुर के मैगरा वार्ड 02 मैगरा से मनोज सरदार के पोखर तक व मनोज सरदार के पोखर से उत्क्रमित मध्य विद्यालय मैगरा तक बुधवार को मनरेगा योजना के तहत दो यूनिट फलदार व इमारती लकड़ी के पौधे लगाये गये.
Advertisement
मनरेगा योजना के तहत हुआ पौधरोपण
कुर्साकांटा : प्रखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत शंकरपुर के मैगरा वार्ड 02 मैगरा से मनोज सरदार के पोखर तक व मनोज सरदार के पोखर से उत्क्रमित मध्य विद्यालय मैगरा तक बुधवार को मनरेगा योजना के तहत दो यूनिट फलदार व इमारती लकड़ी के पौधे लगाये गये. पौधरोपण में बीडीओ सह सीडीपीओ मधु कुमारी ने बताया […]
पौधरोपण में बीडीओ सह सीडीपीओ मधु कुमारी ने बताया कि मनरेगा के तहत दो लाख 97 हजार के दो योजनाओं को लेकर दो यूनिट पौधे का पौधरोपण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पौधरोपण के लिए मनरेगा द्वारा प्रति यूनिट पौधे की सुरक्षा व देखभाल को लेकर प्रति यूनिट दो व्यक्ति को वन संरक्षण के रूप में प्रतिनियुक्ति किया जाना है.
इसमें प्रत्येक वन संरक्षक को 14 सौ रुपये प्रति माह मानदेय के रूप में पांच वर्ष तक दिया जायेगा. पौधरोपण कार्यक्रम में भाग ले रहे प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार सिंह ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर सरकार द्वारा चलाये जा रहे पौधरोपण मुहिम को सफल बनाने को लेकर हम सबों का कर्तव्य बनता है कि सहयोग करें. इधर, पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि राकेश विश्वास ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत लगाये जा रहे दो यूनिट प्रत्येक यूनिट दो सौ पौधे की देखभाल व सुरक्षा आवश्यक है.
मौके पर शौचालय पर्यवेक्षक सुभाष गुप्ता, उप प्रमुख विजय कुमार सिंह, पूर्व मुखिया राकेश विश्वास, प्रकाश सिंह, सरपंच प्रतिनिधि विद्यानंद सिंह, श्यामदेव सिंह, दिनकर सिंह, वार्ड सदस्य अशोक मुखिया, गुलिया देवी, मनरेगा कनीय अभियंता सूरज कुमार, पीटीए सर्वेश कुमार, लेखापाल मुकेश कुमार सिन्हा, पीआरएस विशाल कुमार, कार्यपालक सहायक शुभम कुमार, किसान सलाहकार सुशील कुमार, श्यामदेव सिंह, प्रेरक अमर ठाकुर, विजय कुमार, यूएमएस मैगरा के प्रधान अध्यापक संतोष कुमार मंडल समेत ग्रामीण मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement