27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है डहुआबाड़ी

कुर्साकांटा : मुहर्रम को लेकर पहलाम के मौके पर मंगलवार को पूर्व राज्य मंत्री सह सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल डहुआबाड़ी स्थित कर्बला के मैदान में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे. विधायक ने कर्बला में करतब दिखा रहे विभिन्न अखाड़ा से आये जंगी युवाओं द्वारा दिखाये गये एक से बढ़ कर एक करतब […]

कुर्साकांटा : मुहर्रम को लेकर पहलाम के मौके पर मंगलवार को पूर्व राज्य मंत्री सह सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल डहुआबाड़ी स्थित कर्बला के मैदान में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे. विधायक ने कर्बला में करतब दिखा रहे विभिन्न अखाड़ा से आये जंगी युवाओं द्वारा दिखाये गये एक से बढ़ कर एक करतब की सराहना की.

उन्होंने बताया कि गंगा जमुनी तहजीब का ही प्रमाण है कि कर्बला के मैदान में दोनों समुदाय के लोग कर्बला पहुंचकर मेला का आनंद उठा रहे हैं. उन्होंने बताया कि हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक डहुआबाड़ी कर्बला मैदान शांतिपूर्ण आपसी भाईचारगी के साथ मुहर्रम पर्व मनाने को लेकर जाना जाता है. पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि मो मुश्ताक अली ने बताया कि मेला का आयोजन सामूहिक रूप से किया जाता है.
इसमें इस वर्ष पांच टीम भाग ले रही है. इसमें आजाद पार्टी का नेतृत्व मो अबरार आलम के जिम्मे है, तो डायमंड पार्टी का नेतृत्व मो मुमताज आलम कर रहे हैं. वहीं हिंदुस्तानी पार्टी का नेतृत्व मो मोजिब के जिम्मे है तो इस्लामिक पार्टी का नेतृत्व मो इमाम उद्दीन व चाइनीज पार्टी का जिम्मा मो नसीम के जिम्मे है. उन्होंने बताया कि अखाड़ा की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पार्टी को समिति द्वारा पुरष्कृत किया जाता है.
कर्बला मैदान में प्रणव गुप्ता, राजकुमार सिंह, मो मुमताज, व्यापार मंडल अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, श्री कुमार पासवान, मो इमरान, सहारा इंडिया के मो गुलजार, मो अब्दुल कादिर जिलानी, मो कमर आलम, मो अयूब आलम, मो मोइज, मो शहबाज, मुन्ना सिंह, मो जाबुल समेत काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे.
कर्बला मैदान करतब दिखने वालों ने उठाया लुत्फ
पलासी.मुहर्रम का पर्व मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया. इस क्रम में प्रखंड के विभिन्न गांव के जंगियों ने ताजिया के साथ जुलूस निकाल कर कर्बला मैदान में पहुंचे.
वहां अपने-अपने कला का प्रदर्शन किया. साथ ही आपसी भाईचारे के साथ प्रखंड से गुजरने वाले जुलूस के साथ पूर्व जिप सदस्य शब्बीर अहमद, मो निजामुद्दीन, इस्तियाक आलम, पंसस प्रतिनिधि मोबीन अख्तर, पूर्व प्रखंड प्रमुख सदानंद यादव, प्रमोद साह, श्याम लाल साह,मो शाद आलम आदि चल रहे थे. वहीं प्रखंड के डेहटी, गडहरा, कुजरी, पेचैली, सुखसैना, डेंगा, बिलातीबाडी, फुलसारा व हटगांव आदि के कर्बला मैदान में विभिन्न गांव के जंगियों ने तजिया जुलूस के साथ पहुंचकर तलवार, बरसी, भाला व लाठी के साथ कला का प्रदर्शन किया.
इधर, डेहटी कर्बला मैदान में बानसर, डेहटी, मोहनियां, भंगौरा, बरहट व कबैया के ग्रामीणों ने ताजिया जुलूस के साथ कर्बला मैदान पहुंचे. विधि व्यवस्था के लिए वरीय उपसमाहर्ता सह प्रखंड प्रभारी पदाधिकारी संजय कुमार, प्रशिक्षु वरीय उपसमाहर्ता ओमप्रकाश कुमार, बीडीओ अविनाश कुमार झा, सीओ विजय कुमार गुप्ता, पीओ अख्तर आलम, थानाध्यक्ष ओमप्रकाश, पुअनि संजय कुमार राम सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे.
भरगामा में शांतिपूर्ण तरीके से निकला जुलूस
भरगामा : प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया. इस दौरान जंगियों ने अपने-अपने अंदाज में एक से बढ़कर एक करतब दिखाये. प्रखंड के वीरनगर बिषहरिया सहित हिंगवा, कदमहा, बरमोतरा, नया भरगामा, धनेश्वरी, मानुल्ला पट्टी, गजवी, सिरसिया कला, खजूरी व गोविंदपुर आदि क्षेत्रों में ताजिया व निसान के साथ मुस्लिम समुदाय युवा वर्ग की ओर से जुलूस निकाला गया.
मौके पर जगह-जगह मेले का आयोजन भी किया गया. ज्ञात हो कि मुहर्रम मेला वीरनगर बिषहरिया, हिंगवा कर्बला में मुख्य रूप से मेला आयोजित किया जाता है. इसमें अकरथापा, बैजुपट्टी, जन्नतपुर, छर्रापट्टी, वीरनगर, खलीलिबाद, कदवाहा व टपरा आदि जगहों के जंगी जमा होकर करतब दिखाते हैं. मुहर्रम को लेकर थानेदार विकस कुमार आजाद के नेतृत्व में जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें