अररिया : नेताजी सुभाष स्टेडियम में 4 सितंबर से शुरू होने वाले जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता को फिलहाल रद्द कर दिया गया है. अब यह तय किया गया है कि पहले प्रखंड स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किये जायेंगे. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले चयनित खिलाडी जिला स्तर पर आयोजित होने वाले खेलों में भाग लेंगे.
Advertisement
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता पर लगी रोक, पहले प्रखंड स्तर पर होगी प्रतियोगिता
अररिया : नेताजी सुभाष स्टेडियम में 4 सितंबर से शुरू होने वाले जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता को फिलहाल रद्द कर दिया गया है. अब यह तय किया गया है कि पहले प्रखंड स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किये जायेंगे. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले चयनित खिलाडी जिला स्तर पर आयोजित होने वाले खेलों में भाग लेंगे. […]
यह निर्णय सोमवार को जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद लिया गया. समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में हुई बैठक में जिला खेल पदाधिकारी शंभु कुमार, डीईओ अशोक कुमार मिश्रा सहित विभिन्न खेल संगठनों के अधिकारी व खेल प्रेमी मौजूद थे.
खेल से जुड़े मामलों पर चर्चा के क्रम में डीएम ने कहा कि जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित करने से पहले प्रखंड स्तर पर इसका आयोजन जरूरी है. ताकि इन खेलों में सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके के बच्चों की भागीदारी को बढ़ाया जा सके. इससे ग्रामीण इलाके के खेल प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलेगा. साथ ही खेलों में अधिक-अधिक से स्कूली बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित हो सकेगी. डीएम ने कहा कि इसके लिये प्रखंड मुख्यालयों के किसी एक हाई स्कूल को इसका आयोजन बनाया जा सकता है.
जहां प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले सभी स्कूली बच्चों को आमंत्रित कर विभिन्न खेल प्रतिर्स्पद्धाओं में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करायी जा सकती है. इसके सफल आयोजन के लिये उन्होंने चार सितंबर को प्रखंड मुख्यालयों में गोष्ठी के आयोजन का निर्देश दिया. जिला खेल पदाधिकारी को यह निर्देशित किया गया कि प्रखंड मुख्यालयों में होने वाले प्रतियोगिता में पंचायत स्तर की टीम प्रतिभागी बनाया जाये.
डीएम ने सभी नौ प्रखंड मुख्यालयों में 6 और 7 सितंबर को खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न कराने का निर्देश दिया. इसके उपरांत जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 16 व 17 सितंबर को कराने का निर्णय बैठक में लिया गया. यह निर्णय लिया गया कि प्रखंड स्तर पर प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर दो-दो खेल प्रेमियों को मुख्यालय से पर्यवेक्षक बना कर भेजा जाय.
ताकि वहां खेलों का सफल आयोजन हो सके. सभी पर्यवेक्षकों का नाम भी बैठक में तय कर लिया गया. डीएम ने कहा कि हमारा मकसद खेलकूद को बढ़ावा देना है. इसके लिये ऐसे आयोजनों में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी जरूरी है. ताकि ग्रामीण इलाके में छूपे खेल प्रतिभाओं की पहचान सुनिश्चित हो सके. जिले में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिये उन्होंने खेल प्रेमियों से जरूरी सूझाव मांगे.
उन्होंने कहा कि फारबिसगंज को छोड़ कर शेष सभी प्रखंडों में कला व संस्कृति युवा विभाग द्वारा स्टेडियम बनाये जाने का प्रावधान है. इस क्रम में इंडोर स्टेडियम व नेताजी सुभाष स्टेडियम की बदहाली का मुद्दा भी खेल प्रेमियों ने उठाया. इंडोर स्टेडियम में वायरिंग व लाइटिंग के कार्य पर आपत्ति को लेकर संबंधित एजेंसी के कार्य पर तत्काल रोक का आदेश डीएम ने दिया.
बैठक में जिला शतरंज संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सत्येंद्र नाथ शरण, सचिव दीपक दास, उपाध्यक्ष जाहिद अनवर, णव चौधरी, रवीश यादव, क्रिकेट संघ से गोपेश सिन्हा, कराटा संघ के सचिव शमशाद अंसारी, एथलेटिक संघ के तारिक इकबाल ,वुशु संघ के सचिव मो अली, फुटबॉल संघ के एएमए मुजीब, मासूम रेजा, बैडमिंटन संघ के सचिव फैसल अजीज, जेनिथ पब्लिक स्कूल जोगबनी के निदेशक खुर्शीद खान, शारीरिक शिक्षक मिथुन कुमार, नौशाद आलम ,वासव कुमार राय, सेवानिवृत्त शिक्षक विवेकानंद यादव मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement