फारबिसगंज : थाना क्षेत्र के किरकिचिया पंचायत के कटहरा गांव के समीप रेलवे ट्रेक के 92 के 06 किलोमीटर से महज कुछ दूरी पर स्थित फूल सूंघरा नामक पेड़ में फांसी के फंदे से लटका हुआ लगभग 19 वर्षीय एक युवक के शव को फारबिसगंज पुलिस ने मंगलवार को बरामद किया.
Advertisement
पेड़ से लटका मिला सहरसा के युवक का शव साजिश के तहत की गयी हत्या, जांच में जुटी पुलिस
फारबिसगंज : थाना क्षेत्र के किरकिचिया पंचायत के कटहरा गांव के समीप रेलवे ट्रेक के 92 के 06 किलोमीटर से महज कुछ दूरी पर स्थित फूल सूंघरा नामक पेड़ में फांसी के फंदे से लटका हुआ लगभग 19 वर्षीय एक युवक के शव को फारबिसगंज पुलिस ने मंगलवार को बरामद किया. बताया जाता है कि […]
बताया जाता है कि सुबह के समय जब लोग शौच के लिए खेत के तरफ गये तो लोगो ने वहां एक पेड़ से लटके हुए एक युवक के शव की देख कर शोर मचाया व स्थानीय पुलिस की इसकी जानकारी दी.
सूचना पर सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय थाना के अनि शंकर पोद्दार ने ग्रामीणों के सहयोग से पेड़ पर फांसी के फंदे से लटक रहे युवक के शव को नीचे उतारा. उसकी तलाशी ली तो मृतक युवक के जेब से आधार कार्ड, एक मोबाइल, एक कान में लगाने वाला मशीन, एक पर्स व एक सोसाइड नोट बरामद किया व शव को अपने कब्जे में लेते हुए थाना ले आये.
मृतक युवक के पॉकेट से बरामद आधार कार्ड के आधार पर पुलिस ने मृतक की पहचान 19 वर्षीय रविशंकर कुमार यादव पिता विंदेश्वरी प्रसाद यादव ग्राम परविनिया वार्ड संख्या तीन प्रखंड कहरा थाना सोनबरसा जिला सहरसा के रूप में की. मृतक युवक के पास से बरामद मोबाइल में मिले नंबर के आधार पर पुलिस ने मृतक युवक के माता पिता व परिजनों को घटित घटना की जानकारी दी.
बताया जाता है कि मृतक युवक का शव जिस पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ था उक्त पेड़ के नीचे एक जोड़ा लाल रंग का चप्पल व एक थैला भी रखा हुआ था. सबसे आश्चर्य की बात ये है कि युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका हुआ था लेकिन उसके पेंट शर्ट सभी शरीर में ही अच्छे तरह पहने हुए था.
फंदा प्लास्टिक के रस्सी से लगा हुआ था. जिस तरह से धान के खेत के मुहाने पर अवस्थित पेड़ पर युवक का शव लटका हुआ था, यह लोगो के मन मे कई प्रकार के सवालों को जन्म देते हैं. यही नही पुलिस ने फंदे पर लटके हुए मृतक के जेब से जो सोसाईड नोट बरामद किया किया उसमें महज चार से पांच पंक्ति ही लिखा है. लेकिन उक्त नोट में हस्ताक्षर नहीं है.
सुसाइड नोट में लेखा भाई व भाभी की प्रताड़ना से तंग आकर की आत्महत्या
सोसाइड नोट में लिखा है कि वे अपने भाई सतीश यादव व भाभी नूतन देवी के कारण आत्म हत्या किया हैं. वह बार-बार उसके मां बाप से मारपीट करता था और वह उसे पढ़ने लिखने नही दिया. कुछ कहने पर जान मार देंगे कहता था.
इसलिए आत्म हत्या कर पोल खोले. बहरहाल सोसाइड नोट बरामद हुआ व सहरसा के युवक का फारबिसगंज के कटहरा के समीप एक पेड़ से फांसी के फंदे से लटका हुक शव बरामद होना पुलिस के लिए ना केवल गहन अनुसंधान का बल्कि एक अनसुलझा पहलू भी बन गया है कि आखिर सहरसा के उक्त युवक कैसे फारबिसगंज पहुंचा. क्या यह आत्म हत्या है या हत्या.
इधर कटहरा में एक पेड़ से फांसी के फंदे से लटके हुए एक युवक के शव के बरामदगी होने की जानकारी मिलते ही स्थानीय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया परमानंद यादव, प्रीतम पांडेय, वीरेंद्र पासवान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य ग्रामीणों के अलावा गांव की महिलाएं पेड़ पर फांसी के फंदे से लटके युवक के शव को देखने के पहुंचते रहे.
मृतक युवक के वृद्ध पिता व परिजनों ने साजिश के तहत हत्या की जतायी आशंका
मृतक युवक के पास से बरामद मोबाइल के आधार पर पुलिस ने सहरसा स्थित मृतक के परिवार की सुचाना दी. सूचना मिलने के बाद मंगलवार को स्थानीय थाना पहुंचे मृतक के वृद्ध पिता विंदेश्वरी प्रसाद यादव सहित उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
मृतक युवक के वृद्ध पिता व उनके परिजनों ने कहा कि उनके पुत्र की साजिश के तहत हत्या की गयी है. इसलिए कि सहरसा से फारबिसगंज क्या करने आता उनका पुत्र. पीड़ित वृद्ध पिता ने कहा कि उनके पुत्र के पैकेट से जो सोसाइड नोट पुलिस ने बरामद किया है वह सोसाइड नोट में राइटिंग उनके पुत्र का है ही नहीं.
ना ही उनके पुत्र का हस्ताक्षर ही उक्त सोसाइटी नोट में है. मृतक के परिजनों ने कहा कि उनके पुत्र के राइटिंग से उक्त बरामद सोसाइड नोट से मिलान की जाए. जो राइटिंग है उनके पुत्र का है ही नही. मृतक युवक के पीड़ित पिता ने बताया कि मृतक तीन भाई व तीन बहन है.
मृतक इंटर का छात्र था जो रविवार के शाम मटेश्वर धाम के लिए निकला था. जहां वे बाबा धाम से लौटने वाले श्रद्धालुओं का सेवा करने का काम करता था. लेकिन जब सोमवार को वापस नही आया तो उनलोगों ने काफी खोजा. लेकिन पता नहीं चला. बताया कि सोमवार को मृतक के मोबाइल पर फोन करने पर किसी अपरिचित व्यक्ति ने फोन उठाया. लेकिन बात नही हुई. उसके बाद मोबाइल भी नही लगा.
मंगलवार की सुबह यह सूचना थाना से मिली. फारबिसगंज थाना पहुंचे मृतक के वृद्ध पिता विंदेश्वरी प्रसाद यादव, भाई सतीश यादव, रोहित कुमार, राजीव कुमार, संजीव कुमार सहित अन्य ने पुलिस पदाधिकारियों से गुहार लगाया कि मृतक युवक के मोबाइल को ट्रेस किया जाऐ तो हत्या का उद्भेदन हो जायेगा.
मृतक के परिजनों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. बरामद सोसाइड नोट को मृतक के राइटिंग का नही होने की बातें मृतक के परिजनों के द्वारा कहा जा रहा है. इसलिए मामले का सघन अनुसंधान किया जायेगा. मृतक के राइटिंग का मिलान किया जायेगा.
शिवशरण साह, थानाध्यक्ष फारबिसगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement