29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उफनायी परमान, गांवों में घुसा पानी फारबिसगंज-कुर्साकांटा सड़क बंद

फारबिसगंज : फारबिसगंज समेत पड़ोसी देश नेपाल में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण फारबिसगंज के ग्रामीण इलाकों बाढ़ का कहर एक बार फिर शुरू हो गया है. पिछले दिनों की तरह ही इस बार भी बाढ़ का पानी फैलने लगा है. परमान नदी के जलस्तर में वृद्धि से फारबिसगंज-कुर्साकांटा सड़क […]

फारबिसगंज : फारबिसगंज समेत पड़ोसी देश नेपाल में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण फारबिसगंज के ग्रामीण इलाकों बाढ़ का कहर एक बार फिर शुरू हो गया है. पिछले दिनों की तरह ही इस बार भी बाढ़ का पानी फैलने लगा है. परमान नदी के जलस्तर में वृद्धि से फारबिसगंज-कुर्साकांटा सड़क मार्ग डोमरा बांध सड़क पर आधा दर्जनों जगहों पर सड़क पर दो से तीन फीट पानी बहने लगा है. कोसी नदी में उफान है.

परमान नदी के जलस्तर में वृद्धि से फारबिसगंज के हशकोषा (धमदाहा), पीपरा, कुशमाहा, गरहा, रंगदाहा, रानीगंज पोटरी, अम्हारा,मझुआ,समौल, हलहलिया, लहसुनगंज, रमैय आदि क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हो रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि डोमरा बांध सड़क में करीब दो सौ से तीन सौ फीट कटाव हो गया है. सैकड़ों घरों में परमान नदी का पानी घुस गया है. अनुमंडल मुख्यालय से ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क भंग होने के कारण नावों का सहारा लेकर जानलेवा यात्रा करने को विवश हैं.
कुशमाहा पंचायत स्थित गढ़हा चौक से धमदाहा जाने वाली डोमरा सड़क में करीब 200 फीट कटाव होने से परमान नदी का पानी सैकड़ों घरों में घुस गया है. पिपरा घाट के पास परमान नदी के धारा बदलने से परमान नदी का पानी ग्रामीण इलाकों में घटने का नाम नहीं ले रहा है.
रानीगंज पोटरी गांव में लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर गया है. जिप सदस्य दिलीप मंडल उर्फ पटेल, लालू मंडल, राजकुमार साह , अजय राय, अजय कुमार, अरविन्द मंडल, मनोज कुमार सहित दर्जनों स्थानीय ग्रामीण कटाव स्थल पर पहुंचकर पीड़ितों व राहगीरों को हरसंभव मदद करने में जुटे हैं.
बाढ़ पीड़ितों को जल्द मिले मुआवजा : मनीष
नरपतगंज . कांग्रेस के पूर्व सचिव बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मनीष यादव ने नरपतगंज थाना क्षेत्र के बाढ़ त्रासदी में प्रत्येक बाढ़ प्रभावित परिवार को राहत सूची में शामिल करने एवं पारदर्शिता के साथ दिलाने की मांग की.
उन्होंने कहा है कि अगर जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को राहत नहीं मिलेगी तो हम सब मिलकर उग्र प्रदर्शन करेंगे. जबकि कांग्रेस नेता मनीष यादव आवेदन अंचल पदाधिकारी नरपतगंज , जिला पदाधिकारी अररिया ,बाढ़ आपदा विभाग अररिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी नरपतगंज, अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज को आवेदन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें