11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवेदक की लापरवाही से बोरिया डायवरसन पर पानी का बहाव

जोकीहाट : जिला प्रशासन ने एन एच 372 के संवेदक को आदेश दिया था कि बोरया पुल डाईवरसन कार्य को तेजी से करे. लेकिन संवेदक की लापरवाही की वजह से गुरुवार को पानी बढने के कारण डाईवरसन के ऊपर से पानी बह रहा है. जिससे एक बार फिर अररिया और जोकीहाट प्रखंड का रास्ता अवरुद्ध […]

जोकीहाट : जिला प्रशासन ने एन एच 372 के संवेदक को आदेश दिया था कि बोरया पुल डाईवरसन कार्य को तेजी से करे. लेकिन संवेदक की लापरवाही की वजह से गुरुवार को पानी बढने के कारण डाईवरसन के ऊपर से पानी बह रहा है.

जिससे एक बार फिर अररिया और जोकीहाट प्रखंड का रास्ता अवरुद्ध हो गया है. अचानक 25 जुलाई को पानी बढ़ते देख कर संवेदक के कर्मी को होश आया और आनन फानन में ईंटों की टुकड़ी को गिराना शुरू किया. यही कार्य समय रहते कर लिया गया होता तो आज यह मुख्य मार्ग बन्द नहीं होता.
बाढ़ में क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत पूरी
फारबिसगंज . बाढ़ के दौरान पानी के तेज बहाव में क्षतिग्रस्त एनएच 57 बुर्जा चौक से सैफगंज जाने वाले एक मात्र मुख्य मार्ग पर सीताधार के समीप व एसएच 77 से लक्ष्मीपुर मुख्य सड़क में कुड़वा के समीप सीताधार पर करीब 50 फीट तक कटाव हो गया था. इस कारण यहां आवागमन बाधित हो गया था.
गुरुवार को कटाव सहित क्षतिग्रस्त अन्य सड़कों की भी मरम्मत पूरी हो गयी. कार्य को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल फारबिसगंज/ अररिया अरविंद चौधरी, एसडीओ आरईओ रंजीत कुमार,जेई अभिजीत कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता सह समाजसेवी दिलीप मेहता व शेखर मेहता सहित अन्य ने सक्रिय भूमिका निभायी.
नहर में डूबने से वृद्ध महिला की मौत
रानीगंज . क्षेत्र के विशनपुर पंचायत अंतर्गत मधुलता गांव के समीप बड़ी नहर में डुबने से गुरूवार को एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया. ग्रामीणों के सहयोग से शव बाहर निकाला गया. सूचना पर रानीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार सदल बल मौके पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने घटना को लेकर परिजनों से पुछताछ के बाद शव अपने कब्जे में ले लिया.
पोस्टमार्टम के लिए शव सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया. जानकारी अनुसार विशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या नौ निवासी स्वर्गीय भेदी लाल विश्वास की पत्नी कौशल्या देवी खेत देखने के लिए बहियार गयी थी. वापस घर लौटने के क्रम में जीसीबी आरडी नहर में गिर गयी. संबंधित नहर में पानी के तेज बहाव में डुबने से कौशल्या की मौत हो गयी. वृद्ध महिला का शव देख कर ग्रामीणों ने हल्ला किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें