सिकटी : डीएम बैद्यनाथ यादव मंगलवार को बहुचर्चित धर्मगंज मेला स्थित सेरात महल जमीन पर हुए अतिक्रमण की स्थल जांच के लिए हल्की कचहरी धरमगंज पहुंचे. स्थल जांच के क्रम में उन्होंने एडीएम को सबसे पहले सेरात की जमीन की पैमाइश करते हुए सीमांकन के बाद पचास फीट के अंतराल पर बिहार सरकार लिखा पिलर गाड़ने का निर्देश दिया. ताकि इससे आम लोगों को यह जानकारी हो सके कि यह सेरात की जमीन है.
Advertisement
सेरात महल की जमीन की जांच
सिकटी : डीएम बैद्यनाथ यादव मंगलवार को बहुचर्चित धर्मगंज मेला स्थित सेरात महल जमीन पर हुए अतिक्रमण की स्थल जांच के लिए हल्की कचहरी धरमगंज पहुंचे. स्थल जांच के क्रम में उन्होंने एडीएम को सबसे पहले सेरात की जमीन की पैमाइश करते हुए सीमांकन के बाद पचास फीट के अंतराल पर बिहार सरकार लिखा पिलर […]
स्थल जांच के बाद उन्होंने आम लोगों से सुझाव भी मांगे. साथ ही अपने मातहतों को जल्द से जल्द जमीन की मापी व हरहाल में सीमांकन कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि मेला परिसर में अनाज भंडारण के लिए गोदाम व एक स्टेडियम का भी निर्माण कराया जायेगा. इस दौरान लोगों ने सुझाव दिया कि मेला परिसर का विकास करते हुए यहां सरकारी दुकानें बनाकर दुकानदारों को आवंटित किया जाये, ताकि राजस्व का नुकसान नहीं हो.
मौके पर बीडीओ व सीओ पलासी, विश्वजीत शाही, मृत्युंजय शाही, मुखिया पुत्र मिथलेश मंडल, पंसस पुत्र विनोद ऋषि, राजकुमार यादव, मिथुन यादव, नवीन कुमार, मुकेश मांझी, सुरेश ऋषिदेव, श्रवण चौधरी गुड्डन चौधरी, संतोष यादव, मो जमाल व सीताराम दास सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement