29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा योजनाओं को पूरा करने में पिछड़ रहा है जिला

परवेज आलम, अररिया : जिले में मनरेगा की स्थिति बहुत अच्छी नजर नहीं आ रही है. हालांकि चालू वित्तीय वर्ष में मानव दिवस सृजन लक्ष्य के मुताबिक जरूर चल रहा है. पर दूसरी तरफ मनरेगा के तहत ली जाने वाली योजनाओं के पूरा होने की स्थिति चिंताजनक है. आंकड़े बताते हैं कि बीते वित्तीय वर्ष […]

परवेज आलम, अररिया : जिले में मनरेगा की स्थिति बहुत अच्छी नजर नहीं आ रही है. हालांकि चालू वित्तीय वर्ष में मानव दिवस सृजन लक्ष्य के मुताबिक जरूर चल रहा है. पर दूसरी तरफ मनरेगा के तहत ली जाने वाली योजनाओं के पूरा होने की स्थिति चिंताजनक है. आंकड़े बताते हैं कि बीते वित्तीय वर्ष में ली गयी योजनाओं में से दो प्रतिशत योजनाएं भी पूरी नहीं हो पायी हैं.

जिला मनरेगा सेल द्वारा तैयार रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2018-19 के दौरान सभी 09 प्रखंडों में कुल मिला कर 49 हजार 402 योजनाएं ली गयीं. पर अब तक केवल 1.59 प्रतिशत योजनाएं ही पूरी हो पायी है. जबकि 48 हजार 618 योजनाएं अपूर्ण हैं. हालांकि इस मामले में कमोबेश सभी प्रखंडों की स्थिति एक जैसी है.
पर 0.34 प्रतिशत उपलब्धि के साथ अररिया प्रखंड सबसे निचले पायदान पर है. वहां ली गयी आठ हजार 608 योजनाओं में केवल 29 पूरी हो सकी हैं. जबकि कुर्साकांटा में लगभग सात प्रतिशत योजनाओं के पूर्ण होने की रिपोर्ट है. तुलनात्मक रूप से नरपतगंज की स्थिति भी कुछ बेहतर कही जा सकती है. योजनाओं के अपूर्ण होने का मामला केवल बीते वित्तीय वर्ष का नहीं है. उसके पहले सालों में ली गयी योजनाओं में अब भी बड़ी तादाद में योजनाएं अपूर्ण हैं.
उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2017-18 तक जिले में कुल 46 हजार 448 योजनाएं ली गयीं. पर लगभग 32 प्रतिशत अब भी अपूर्ण है. इस मामले में फारबिसगंज, रानीगंज व जोकीहाट सबसे फिसड्डी हैं. जानकारी के मुताबिक फारबिसगंज में तीन हजार 46 यानी लगभग 53 प्रतिशत योजनाएं अपूर्ण हैं. रानीगंज की 47 प्रतिशत व जोकीहाट की लगभग 41 प्रतिशत योजनाएं अब भी अपूर्ण हैं.
वर्ष 2018-19 की योजनाओं का हाल
प्रखंड कुल योजना पूर्ण योजना प्रतिशत
अररिया 8606 29 0.34
भरगामा 4204 52 1.24
फारबिसगंज 5315 33 0.62
जोकीहाट 5342 58 1.09
कुर्साकांटा 1971 130 6.60
नरपतगंज 6573 285 4.34
पलासी 5235 143 2.73
रानीगंज 9812 35 0.36
सिकटी 2342 19 0.81
कुल 49402 784 1.59

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें