18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरा व धुंध देखकर हैरत में पड़े लोग

अररिया : सोमवार की सुबह जिले में अजीब नजारा दिखा. सुबह नींद से जाग कर अपने झरोखे से बाहर का नजारा देख कर लोग हैरत में पड़ गये. बाहर घना कोहरा व धुंध छायी थी. मंद-मंद ठंडी हवाएं चल रही थी. लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. अहले सुबह बिस्तर छोड़ देने वाले […]

अररिया : सोमवार की सुबह जिले में अजीब नजारा दिखा. सुबह नींद से जाग कर अपने झरोखे से बाहर का नजारा देख कर लोग हैरत में पड़ गये. बाहर घना कोहरा व धुंध छायी थी. मंद-मंद ठंडी हवाएं चल रही थी. लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ.
अहले सुबह बिस्तर छोड़ देने वाले लोग भी बाहर का नजारा देख जानबूझ कर बिस्तर पर पड़े रहने में ही अपनी भलाई समझी. बीतते समय के साथ धूंध व कोहरे का असर दोगुना होता चला गया. अहले सुबह से व्यस्त हो जानी वाली शहर की सड़कों पर विरानी छायी थी. बाहर धुंध व कोहरे के कारण दृष्यता काफी कम थी.
एनएच पर एक्का-दुक्का वाहन मध्यम गति से किसी तरह अपने गंतव्य की तरफ बढ़ रहे थे. बच्चे स्कूल के लिए तैयार होकर अपने घरों में ही कुछ देर तक कोहरा के झटने का इंतजार करते रहे. लेकिन इसका असर कम होने का नाम नहीं ले रहा था.
ामजबूरन घने कोहरे व धुंध के बीच उन्हें स्कूल जाना पड़ा. मौसम सामान्य नहीं पाकर बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए अभिभावकों को उनके साथ जाना पड़ा. सुबह आठ बजे तक कोहरा व धुंध अपने शवाब पर था. इसके बाद धीरे-धीरे मौसम साफ होने लगा. तब तक भगवान भाष्कर भी आसमान में अपनी दस्तक दे चुके थे.
इसके बाद एक तरफ मौसम साफ हो रहा था. तो दूसरी तरफ तापमान का पारा भी परवान चढ़ रहा था. सुबह ग्यारह बजे तक चिल चिलाती धूप वातावरण में खिल चुकी थी. चढ़ते दिन के साथ तापमान का पारा भी लगातार ऊपर चढ़ता गया. दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक जा पहुंचा. चिल-चिलाती धूप के कारण लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा.
दिन का नजारा देख कर सुबह के वाकिया पर यकीन करना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा था. लोग मई की सुबह दिसंबर का नजारा देख कर हैरत में थे. बीते शनिवार जिले में पूरे दिन बारिश होती रही. अधिकतम तापमान लुढ़क कर 24 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा. तो अगले दिन रविवार को दिन का तापमान 37 डिग्री के पास जा पहुंचा. मौसम में इस तरह का उतार-चढ़ाव देख कर लोगों हैरत में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें