फारबिसगंज : मौसम के बदले मिजाज देखकर परेशान किसानों पर प्रकृति ने फिर कहर बरपा दिया. आंधी-पानी ने एक बार फिर तबाही मचाकर किसानों के चेहरे पर मायूसी ला दी है. आंधी के चलते जहां खेतों में लगी मकई व गेहूं की फसलें गिर गयी. वहीं बारिश से खलिहान में तैयारी के लिए रखी गेहूं की फसल को भी नुकसान पहुंचा है. फसलों को जल्द से जल्द घरों में ले जाने की मंशा पर मौसम ने पानी फेर दिया.
Advertisement
मौसम की बेरुखी से किसान परेशान, सपनों पर फिरा पानी
फारबिसगंज : मौसम के बदले मिजाज देखकर परेशान किसानों पर प्रकृति ने फिर कहर बरपा दिया. आंधी-पानी ने एक बार फिर तबाही मचाकर किसानों के चेहरे पर मायूसी ला दी है. आंधी के चलते जहां खेतों में लगी मकई व गेहूं की फसलें गिर गयी. वहीं बारिश से खलिहान में तैयारी के लिए रखी गेहूं […]
गेहूं भींगने के कारण गुणवत्ता भी प्रभावित हो गयी है. मौसम के लगातार बदल रहे मिजाज ने किसानों की कमर तोड़ दी है. पूरे इलाके में गेहूं की कटाई व दौनी कार्य बाधित हो गया है. फसलों के बर्बाद होने की आशंका से किसान खासा चिंतित हैं .
समाजिक संगठन पीपुल्स पावर के प्रमंडल प्रभारी प्रभात यादव ने बताया कि बेमौसम बारिश के कारण फसल बर्बाद हुई है और होने का डर है. इसके अलावा सब्जी, आम व मकई को भी तेज हवा से खासा नुकसान पहुंचा है. पलासी से प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार अलसुबह आयी प्रलयकारी आंधी व बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों के सपने पर पानी फेर दिया.
ओलावृष्टि ने किसानों के खेतों में लगी गेहूं-मक्का की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. वहीं फसलों के साथ फलों को भी नुकसान पहुंचाया है. फलों में आम, लीची, जामुन, कटहल आदि फलों के टीकोला को पत्थर ने झाड़ गिराया है. .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement