Advertisement
आरटीपीएस के कर्मी ने ” लिया तब दिया प्रमाण पत्र, नहीं बचा बस का किराया
अररिया :जिले में लगातार रिश्वत के लेन-देन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में रानीगंज इंस्पेक्टर, जोकीहाट एसआइ व रानीगंज के बीडीओ के वीडियो वायरल ने जिले में सनसनी मचा दी थी. इन मामलों में रानीगंज के इंस्पेक्टर सहित तीन कनीय कर्मी व जोकीहाट पर लगे आरोप सत्य पाये गये. […]
अररिया :जिले में लगातार रिश्वत के लेन-देन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में रानीगंज इंस्पेक्टर, जोकीहाट एसआइ व रानीगंज के बीडीओ के वीडियो वायरल ने जिले में सनसनी मचा दी थी.
इन मामलों में रानीगंज के इंस्पेक्टर सहित तीन कनीय कर्मी व जोकीहाट पर लगे आरोप सत्य पाये गये. इसके लिए इन्हें निलंबित कर विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है. लेकिन रानीगंज बीडीओ के ऊपर लगाये गये आरोप की जांच चल रही है. अब रिश्वत लेने का आरोप आरटीपीएस कार्यालय में काम कर रहे कर्मियों पर लगा है.
हालांकि वायरल हो रहे वीडियो में लेन-देन कर रहे कर्मी के नाम का खुलासा तो नहीं हो रहा है, लेकिन राशि लेने की तस्वीर साफ जरूर दिख रही है. मामले को लेकर पीड़ित भरगामा प्रखंड के जयनंगर निवासी संपत कुमार मेहता ने मामले की जांच को ले डीएम को आवेदन दिया है. साथ ही इसकी प्रतिलिपि सामान्य प्रशाखा विभाग पटना व निगरानी विभाग को भी देने की बात कही है.
क्या है वीडियो में
इधर वायरल वीडियो में लाभुक अपना प्रमाण पत्र जब लेने जाता है तो उससे काउंटर पर बैठी एक महिला कर्मी के द्वारा 100 रुपये की मांग की जाती है. लाभुक कहता है 100 रुपये थे लेकिन बस से आने में खर्च हो गये. फिर घर भी वापस जाना है. लेकिन कर्मी नहीं मानती हैं. दूसरे तरफ से 50 रुपये दिया जाता है. कर्मी उसे ले लेती हैं. फिर कहती हैं. उसे भी 20 रुपये दे दीजिए.
जबरन ली गयी 70 रुपये की अवैध राशि
डीएम को दिये गये आवेदन में पीड़ित संपत कुमार मेहता ने कहा है कि 23 मार्च 2019 को जाति, निवास, क्रिमीलेयर व ओबीसी प्रमाण पत्र डीएम के प्रतिहस्ताक्षरित के लिए आरटीपीएस कार्यालय में जमा किया था. जिसकी निकासी के लिए 01 अप्रैल को वे आरटीपीएस कार्यालय पहुंचे.
जहां जिला कल्याण कार्यालय में भी बैठे एक महिला कर्मी के द्वारा उनसे 50 रुपये लिये गये. साथ ही अन्य सहयोगी को देने के लिए 20 रुपये अतिरिक्त लिये गये. यह सारा वाकया जिला कल्याण कार्यालय के सीसीटीवी में भी कैद है. साथ ही उसके द्वारा मोबाइल में भी उक्त वीडियो को कैद किया गया है.
इधर इस मामले में पूछे जाने पर डीएम ने कहा कि पीड़ित संबंधित मामले में पर्याप्त साक्ष्य के साथ लोक शिकायत में मामला दर्ज कराया जाये. इस प्रकार के किसी भी मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन उन्होंने दिया.
बैधनाथ यादव, डीएम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement