29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस स्टैंड को मुख्य बस पड़ाव में हस्तांतरित करने के तीन दिन बाद भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराने पर लोगों में नाराजगी

फारबिसगंज : शहर के राममनोहर लोहिया पथ के समीप वर्षों से चल रहे कथित बस स्टैंड को नप प्रशासन की ओर से सुभाष चौक स्थित सरयू मिश्र मुख्य पड़ाव में स्थानांतरित कराये जाने के तीन दिन भी नहीं बीते हैं कि बस संचालकों व चालकों सहित अन्य ने उक्त बस पड़ाव में मूलभूत सुविधाएं नहीं […]

फारबिसगंज : शहर के राममनोहर लोहिया पथ के समीप वर्षों से चल रहे कथित बस स्टैंड को नप प्रशासन की ओर से सुभाष चौक स्थित सरयू मिश्र मुख्य पड़ाव में स्थानांतरित कराये जाने के तीन दिन भी नहीं बीते हैं कि बस संचालकों व चालकों सहित अन्य ने उक्त बस पड़ाव में मूलभूत सुविधाएं नहीं रहने की बात कह कर नप प्रशासन के प्रति नाराजगी जतायी है.
सरयू मिश्र मुख्य बस पड़ाव पर मूलभूत सुविधा मुहैया नहीं कराने का बस संचालकों में सुपर हमसफर के प्रोपराइटर अबसार आलम सहित अन्य ने नप प्रशासन पर आरोप लगाते हुए गहरी नाराजगी जाहिर की है.
कहा है कि जिस आश्वासन के साथ राम मनोहर लोहिया पथ बस स्टैंड स्टेशन के पश्चिम छोड़ के समीप वर्षों से चलने वाली बस को सुभाष चौक स्थित सरयू मिश्र मुख्य बस पड़ाव पर लाया गया, उस आश्वासन के मुताबिक तीन बीतने को हैं, लेकिन नप प्रशासन मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं करा पा रहा है.
बस संचालकों व चालकों ने कहा कि जहां रेलवे समपार फाटक बंद होने पर ट्रेन के समय यहां भी भीषण जाम से जूझना पड़ रहा है, वहीं बस स्टैंड में शीतल पेजल को तरसना पड़ रहा है. चहारदीवारी नहीं होने से परेशानी हो रही है. धूल काफी उड़ रही है. पीछे कचरा का दलदलनुमा जमीन है, वहां मिट्टी तक नहीं गिरायी गयी है.
बस संचालकों ने कहा कि प्रथम दिन एसडीओ रविप्रकाश ने मुख्य बस पड़ाव पर पहुंच कर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने व पुलिस बलों के भी रहने की बात कही थी. बस संचालकों ने कहा कि वे लोग एसडीओ साहब के उस आश्वाशन पर की बस मुख्य बस पड़ाव सुभाष चौक पर पर ही लगेगा.
पांच दिन प्रयोग कर देख लें कोई समस्या नहीं होगी. यदि कोई समस्या आयेगी तो उसे दूर किया जायेगा. जनहित में सहयोग करने की बात कही गयी थी. मगर मुख्य बस पड़ाव में बस लगाने के बाद भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पर नप ध्यान नही दे रही है.
मुख्य बस पड़ाव पर लगेंगे आठ एलइडी वेपर लाइट
शहर के राममनोहर लोहिया पथ के समीप वर्षों से चल रहे कथित बस स्टैंड को एसडीओ रविपरकाश के निर्देश पर नप प्रशासन की ओर से सुभाष चौक स्थित मुख्य बस पड़ाव में विगत तीन दिन पूर्व हस्तांतरित कराने के बाद नप प्रशासन उक्त बस पड़ाव में सारी मूलभूत दुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सक्रिय रूप से काम करने लगा है.
मौके पर प्रधान नप के प्रधान सहायक सह टैक्स दारोगा चन्द्रनाथ चन्दन उर्फ गुड्डु ने बताया कि मंगलवार से सरयू मिश्र मुख्य बस पड़ाव एलइडी वेपर लाइट की रोशनी से जगमगायेगा. बस पड़ाव में 08 बड़े व 04 छोटे एलइडी वेपर लाइट लगाये जा रहे हैं, जिसकी रोशनी से बस पड़ाव जगमगायेगा. बताया कि बस पड़ाव में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नप प्रशासन सक्रिय हो कर लगा है.
इसके लिए कई चापाकल पूर्व में भी लगाया गया है और शुद्ध व शीतल पेजल और शौचालय सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सक्रिय हो कर नप लगा है. नप के सूत्रों के मुताबिक उक्त बस पड़ाव के समीप अतिक्रम करने वालो को नोटिस जारी किया जा रहा है कि एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण को हटा लें.
इस मौके पर मुख्य रूप से कनीय अभियंता मनोज प्रभाकर,विनोद कुमार सिंह, कर संग्रहकर्ता अमित कुमार,सत्य प्रकाश,वसीम अहमद, रंजीत साहनी,संजय कुमार जायसवाल सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें