रानीगंज : रानीगंज-फारबिसगंज एसएच 77 पर पीएसएस के समीप मंगलवार को सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल तीनों व्यक्ति को रेफरल अस्पताल लाया गया.
Advertisement
बाइक-साइकिल की टक्कर में तीन लोग घायल
रानीगंज : रानीगंज-फारबिसगंज एसएच 77 पर पीएसएस के समीप मंगलवार को सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल तीनों व्यक्ति को रेफरल अस्पताल लाया गया. मौके पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज […]
मौके पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए तीनों घायलों को सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार मंगलवार को सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर वार्ड संख्या छह निवासी मो कासिम के 25 वर्षीय पुत्र अली रेजा व फुआजूल के पुत्र नौरेज आलम मोटरसाइकिल संख्या बीआर 38 डी 8995 से घर लौट रहे थे.
वहीं खरसाही पंचायत के वार्ड संख्या 13 निवासी कनकीर यादव के पुत्र अनारचंद यादव साइकिल से रानीगंज मजदूरी करने आ रहे थे. इसी दौरान मुख्यालय स्थित विद्युत पावर सबस्टेशन के समीप साइकिल व मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस घटना में मोटरसाइकिल व साइकिल सवार तीनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement