अररिया : बदलते समय में हिसाब से पिचकारियों को रंग-रूप व आकार भी बहुत हद तक बदल चुका है. बड़े आकार की पिचकारी लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस बार वाटर बैलून व स्पाइटर मैन पिचकारी की मांग ज्यादा है. इसके अलावा बाहुबली, डायनासोर की डिजायन में बड़े साइज की पिचकारी बाजार में मिल रहे हैं.
Advertisement
गली-मोहल्ले की दुकानों से लेकर मुख्य चौक-चौराहे पर सजीं होली की दुकानें
अररिया : बदलते समय में हिसाब से पिचकारियों को रंग-रूप व आकार भी बहुत हद तक बदल चुका है. बड़े आकार की पिचकारी लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस बार वाटर बैलून व स्पाइटर मैन पिचकारी की मांग ज्यादा है. इसके अलावा बाहुबली, डायनासोर की डिजायन में बड़े साइज की पिचकारी बाजार में मिल […]
इसके अलावा मोटू-पतलू, डोरिमोन, माउस गन, वाटर बम भी बच्चे पसंद कर रहे हैं. खरीदारों से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि होली आने के पहले से ही बच्चे अपने लिये पिचकारी की जिद पकड़ लेते हैं. बच्चों को लुभाने के लिए अलग-अलग डिजायन में पिचकारी बाजारों में मिल रहे हैं. वाटर गन इस क्रम में बच्चों की पहली पसंद बनी हुई है.
पसंदीदा कार्टून किरदार के मुखौटों का है क्रेज
होली को लेकर कई तरह के मुखौटे बाजार में उपलब्ध है. एक तरफ जहां बच्चे अपने प्रिय कार्टून किरदार के मुखौटे की खरीदारी को तरजीह दे रहे हैं. तो युवा अपने लिये डरावने शक्ल वाले मुखौटों के साथ प्रिय फिल्म स्टार के मुखौटों में रूचि ले रहे हैं.
बच्चे सुपरमैन, स्पाइडर मैन, छोटा भीम जैसा मुखौटा ज्यादा पसंद कर रहे हैं. तो युवा डरावने रंग-रूप वाले मुखौटे के साथ अपने पसंदीदा फिल्म स्टार के मुखौटे की खरीद पसंद कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव की सरगर्मी यहां भी देखी जा सकती है. राजनीति के चर्चित चेहरों की शक्ल वाले मुखौटे भी युवा द्वारा खूब पसंद किये जा रहे हैं.
सजने लगीं रंग व पिचकारी की दुकानें
होली के मौके पर रंग-गुलाल सहित अन्य सामानों की उपलब्धता गली मुहल्ले के दुकानों से लेकर शहर के सभी चौक-चौराहों पर दिखने लगा है. शहर के चांदनी चौक, काली मंदिर, बस स्टैंड, एडीबी चौक सहित कई अन्य जगहों पर कई स्थायी दुकानें होली के सामानों की बिक्री के लिए खुल गये हैं.
खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ इन दुकानों पर जुटने लगा है. बाजार में 50 रुपये से लेकर एक हजार रुपये की पिचकारी उपलब्ध है. दो सौ से चार सौ के बीच म्यूजिक पिचकारी भी उपलब्ध है. म्यूजिक पिचकारी के प्रति बच्चों को आकर्षण बना हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement