21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय की मांग को ले प्रदर्शन

फारबिसगंज : फारबिसगंज प्रखंड की अड़राहा पंचायत वार्ड संख्या आठ गंजभाग पार्वती टोला में शिक्षा की रौशनी नहीं पहुंची है. यहां पर सैकड़ों बच्चे शिक्षा से आज भी वंचित हैं. गांव के अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं, लेकिन गांव में तीन से चार किलोमीटर के अंदर यहां न तो विद्यालय है और न […]

फारबिसगंज : फारबिसगंज प्रखंड की अड़राहा पंचायत वार्ड संख्या आठ गंजभाग पार्वती टोला में शिक्षा की रौशनी नहीं पहुंची है. यहां पर सैकड़ों बच्चे शिक्षा से आज भी वंचित हैं. गांव के अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं, लेकिन गांव में तीन से चार किलोमीटर के अंदर यहां न तो विद्यालय है और न ही आंगनबाड़ी केन्द्र ही हैं. इतना ही नहीं गांव जाने के लिए यहां सड़क भी नहीं है.
आज भी यहां के लोग ढिबरी युग में जीने को विवश हैं. इससे आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए कहा कि अगर यहां अगर विद्यालय का निर्माण नहीं किया गया तो हमलोग आमरण-अनशन करेंगे. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से एक सप्ताह के अंदर विद्यालय निर्माण के लिए कहा.
इस मौके पर मौजूद समाजिक संगठन पीपुल्स पावर प्रमंडल प्रभारी प्रभात यादव, जिला प्रभारी लालू कुमार यादव, जिला मिडिया प्रभारी कुनाल कुमार यादव, वार्ड सदस्य, बिनोद यादव, किरण देवी, अनिता देवी, सौभा देवी, पार्वती देवी, अशोक ॠषिदेव, जुगदेव ॠषिदेव, सूरज कुमार, बिक्कू कुमार, शेखर कुमार, कुमोद कुमार यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें