29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुश्रवण के लिए जिला स्तर पर बनेगा अभियंत्रण कोषांग

अररिया : जिले में विकास व कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को को लेकर डीएम की गंभीरता बनी हुई है. नव पदस्थापित डीएम बैद्यानाथ यादव एक के बाद एक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश जारी कर रहे हैं. उनके निर्देशों से स्पष्ट होता है कि वे न तो किसी प्रकार की कोताही चाहते […]

अररिया : जिले में विकास व कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को को लेकर डीएम की गंभीरता बनी हुई है. नव पदस्थापित डीएम बैद्यानाथ यादव एक के बाद एक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश जारी कर रहे हैं. उनके निर्देशों से स्पष्ट होता है कि वे न तो किसी प्रकार की कोताही चाहते हैं. न ही गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता. समीक्षा के क्रम में उन्होंने शनिवार की देर शाम अधिकारियोंके साथ बैठक कर जिले के पंचायतों में चल रहे सात निश्चय योजना की प्रगति की समीक्षा की.

प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आत्मन हॉल में हुई बैठक में डीएम ने सभी कनीय अभियंताओं से कहा कि वे योजनाओं का नियमित निरीक्षण करते रहें. पर निरीक्षण कर खाली हाथ न लौटें. बल्कि गली-नाली पक्कीकरण व घर घर नल का जल योजनाओं को लेकर वार्डवार पंजी संधारित करें. पंजी में योजना का नाम, निर्माण की स्थिति, प्राक्कलन व अद्यतन स्थिति का उल्लेख होना चाहिए.

बताया गया कि जहां डीएम ने अधिकारियों को पूर्ण व चालू योजनाओं की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. वहीं पूर्ण योजनाओं के उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करवाने की हिदायत भी दी. साथ ही राशि ट्रांसफर करने में जानबूझ कर विलंब करने वाले मुखियाओं को पत्र लिखने का भी निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने बीडीओ से भी कहा कि वे योजनाओं का अनुश्रवण करें.

बताया गया कि डीएम के निर्देश पर सात निश्चय योजना के अनुश्रवण के लिए जिला स्तर पर अभियंत्रण कोषांग के गठन का भी निर्णय लिया गया. तय पाया कि कोषांग में दो कार्यपालक अभियंता व एक सहायक अभियंता को सदस्य बनाया जायेगा. बैठक में डीडीसी इनामुल हक अंसारी, फारबिसगंज के एसडीओ रवि प्रकाश, वरीय उप समाहर्ता सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी शंभु कुमार, वरीय उप समाहर्ता संजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक मिश्रा, डीपीओ बालेश्वर प्रसाद यादव के अलावा बीडीओ, सीडीपीओ व तकनीकी विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें