अररिया : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित जिले के 32 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा तीसरे दिन शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से संचालित किया गया. परीक्षा के तीसरे दिन दोनों पालियों में विज्ञान विषय की परीक्षा ली गयी. प्रथम पाली में 12 हजार 854 परीक्षार्थियों में 12 हजार 618 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए तथा 236 अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली में 12 हजार 548 परीक्षार्थियों में 12 हजार 364 उपस्थित हुए तथा 184 अनुपस्थित रहे.
दोनों पालियों के कुल 25 हजार 402 परीक्षार्थियों में 24 हजार 982 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में उपस्थित हुए. वहीं 420 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. तीसरे दिन के परीक्षा में किसी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित नहीं किया गया है. परीक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त है. परीक्षा केंद्र के बाहर जहां सीसीटीवी कैमरा से नजर रखी जा रही है.
वहीं परीक्षा हॉल में वीडियोग्राफी करायी जा रही है. परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व ही परीक्षार्थियों का जांच केंद्र के गेट पर ही कराया गया है.