23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया : मैट्रिक की परीक्षा के तीसरे दिन 420 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

अररिया : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित जिले के 32 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा तीसरे दिन शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से संचालित किया गया. परीक्षा के तीसरे दिन दोनों पालियों में विज्ञान विषय की परीक्षा ली गयी. प्रथम पाली में 12 हजार 854 परीक्षार्थियों में 12 हजार 618 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए […]

अररिया : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित जिले के 32 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा तीसरे दिन शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से संचालित किया गया. परीक्षा के तीसरे दिन दोनों पालियों में विज्ञान विषय की परीक्षा ली गयी. प्रथम पाली में 12 हजार 854 परीक्षार्थियों में 12 हजार 618 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए तथा 236 अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली में 12 हजार 548 परीक्षार्थियों में 12 हजार 364 उपस्थित हुए तथा 184 अनुपस्थित रहे.

दोनों पालियों के कुल 25 हजार 402 परीक्षार्थियों में 24 हजार 982 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में उपस्थित हुए. वहीं 420 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. तीसरे दिन के परीक्षा में किसी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित नहीं किया गया है. परीक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त है. परीक्षा केंद्र के बाहर जहां सीसीटीवी कैमरा से नजर रखी जा रही है.

वहीं परीक्षा हॉल में वीडियोग्राफी करायी जा रही है. परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व ही परीक्षार्थियों का जांच केंद्र के गेट पर ही कराया गया है.

परीक्षार्थियों को जूता-मौजा खोलकर ही परीक्षा हॉल में प्रवेश कराया गया. परीक्षा के दौरान डीएम, एसडीओ, एसडीपीओ, डीइओ, डीपीओ द्वारा केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया.
उड़नदस्ता टीम की परीक्षा केंद्र पर पहुंच कर परीक्षा का जायजा लेते रहे. गश्तीदल भी परीक्षा केंद्र के बाहर गश्ती करते रहे. परीक्षा केंद्र के दो सौ मीटर की परिधि में धारा 144 लागु रहने के कारण केंद्र पर कोई भीड़ भार नहीं दिखती है. डीइओ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले के सभी 32 केंद्रों पर परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्वक संचालित किया जा रहा है. किसी केंद्र से कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें