21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला

नरपतगंज : प्रखंड के रेवाही पंचायत में मंगलवार को पंचायती से लौट रहे पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि हाजी फरजान अली पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद जानकारी मिलते ही मुखिया के समर्थन आक्रोशित हो गया और उसको लेकर दोनों पक्षों में हिंसक झड़प की घटना हो गयी. हिंसक […]

नरपतगंज : प्रखंड के रेवाही पंचायत में मंगलवार को पंचायती से लौट रहे पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि हाजी फरजान अली पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद जानकारी मिलते ही मुखिया के समर्थन आक्रोशित हो गया और उसको लेकर दोनों पक्षों में हिंसक झड़प की घटना हो गयी.

हिंसक झड़प के बाद स्थिति तनावपूर्ण होते देख नरपतगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम में घटनास्थल पर पहुंची. अथक प्रयास के बाद मामला को शांत कराया. हालांकि अब भी दोनों पक्षों में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. घटना के बाद मुखिया प्रतिनिधि हाजी फरजान अली ने नरपतगंज थाना में मारपीट एवं जानलेवा हमला करने को ले लगभग एक दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. जानकारी अनुशार रेवाही के वार्ड 7 निवासी मोहम्मद असलम किसी मामले में जेल में बंद हैं.

उसके परिजनों को शक था की मुखिया प्रतिनिधि हाजी फरजान अली ने ही उसे पकड़वाया है. इससे परिजन नाराज चल रहे थे. मंगलवार को मुखिया प्रतिनिधि अपने सहयोगियों के साथ पंचायती कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में मीर राजा, मीर जफीर, मीर तोहिद सहित दर्जनों लोगों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट किया व उनके ऊपर जानलेवा हमला किया. इसके साथही जान मारने की धमकी दी. इस बात की जानकारी जैसे ही मुखिया समर्थकों को मिली तो आक्रोशित मुखिया समर्थकों ने हंगामा करना शुरु कर दिया. इसी दौरान दोनों पक्षों में हिंसप झड़प हो गयी. मामले में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि जेल में बंद कैदी के परिजनों द्वारा मुखिया प्रतिनिधि के साथ मारपीट की गयी. इस मामले को लेकर मुखिया प्रतिनिधि ने आवेदन दिया है.

पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के घर से बरामद कारतूस अवैध
छापेमारी में बरामद हुए थे 50 कारतूस
17 अगस्त को मंजू वर्मा के श्रीपुर अर्जुन टोला स्थित घर पर सीबीआई की रेड के दौरान 50 अवैध कारतूस बरामद हुए थे. सीबीआई ने एक बॉक्स से .323 बोर के 18 कारतूस, 8 एमएम बोर के 10 कारतूस, 7.62 बोर के 19 कारतूस व थ्री नोट थ्री बोर के छह कारतूस बरामद किये थे.
उक्त सभी कारतूस आम आदमी को रखने की इजाजत नहीं है. इसको लेकर सीबीआई ने मंजू से पूछताछ भी की थी़
हथियार के बल पर शिक्षक की पत्नी को बंधक बना कर दिनदहाड़े डाका
पीड़ित शिक्षक शुभेंदु कुमार तेतरी पकड़ा स्थित रामधारी सिंह हाइस्कूल में हैं प्राचार्य
इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र बता किराये पर मकान लेने खर्रा रोड आये थे चार युवक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें