नरपतगंज : प्रखंड के रेवाही पंचायत में मंगलवार को पंचायती से लौट रहे पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि हाजी फरजान अली पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद जानकारी मिलते ही मुखिया के समर्थन आक्रोशित हो गया और उसको लेकर दोनों पक्षों में हिंसक झड़प की घटना हो गयी.
हिंसक झड़प के बाद स्थिति तनावपूर्ण होते देख नरपतगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम में घटनास्थल पर पहुंची. अथक प्रयास के बाद मामला को शांत कराया. हालांकि अब भी दोनों पक्षों में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. घटना के बाद मुखिया प्रतिनिधि हाजी फरजान अली ने नरपतगंज थाना में मारपीट एवं जानलेवा हमला करने को ले लगभग एक दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. जानकारी अनुशार रेवाही के वार्ड 7 निवासी मोहम्मद असलम किसी मामले में जेल में बंद हैं.
उसके परिजनों को शक था की मुखिया प्रतिनिधि हाजी फरजान अली ने ही उसे पकड़वाया है. इससे परिजन नाराज चल रहे थे. मंगलवार को मुखिया प्रतिनिधि अपने सहयोगियों के साथ पंचायती कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में मीर राजा, मीर जफीर, मीर तोहिद सहित दर्जनों लोगों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट किया व उनके ऊपर जानलेवा हमला किया. इसके साथही जान मारने की धमकी दी. इस बात की जानकारी जैसे ही मुखिया समर्थकों को मिली तो आक्रोशित मुखिया समर्थकों ने हंगामा करना शुरु कर दिया. इसी दौरान दोनों पक्षों में हिंसप झड़प हो गयी. मामले में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि जेल में बंद कैदी के परिजनों द्वारा मुखिया प्रतिनिधि के साथ मारपीट की गयी. इस मामले को लेकर मुखिया प्रतिनिधि ने आवेदन दिया है.