17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच 57 पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार संवेदक व इंजीनियर की मौत

मंगलवार की रात फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 57 के सिमराहा ओवरब्रिज के समीप हुआ हादसा अररिया से फारबिसगंज की ओर आ रहा बाइक सवार सड़क पर पूर्व से खराब हो कर खड़े ईंट लदे ट्रैक्टर से टकरया मृतक में एक फारबिसगंज का, तो दूसरा वेस्ट बंगाल का था निवासी फारबिसगंज : एनएच 57 पर सिमराहा […]

मंगलवार की रात फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 57 के सिमराहा ओवरब्रिज के समीप हुआ हादसा

अररिया से फारबिसगंज की ओर आ रहा बाइक सवार सड़क पर पूर्व से खराब हो कर खड़े ईंट लदे ट्रैक्टर से टकरया
मृतक में एक फारबिसगंज का, तो दूसरा वेस्ट बंगाल का
था निवासी
फारबिसगंज : एनएच 57 पर सिमराहा ओवर ब्रिज के समीप मंगलवार की रात सड़क दुर्घटना में एक ही बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान स्थानीय आलम टोला वार्ड संख्या 23 निवासी संवेदक नौशाद आलम पिता मुश्ताक आलम व वेस्ट बंगाल के दिनाजपुर हरिहरपुर निवासी इंजीयर देबू दा के रूम में उनके परिजनों ने की. घटना की जानकारी मिलते ही सिमराहा थानाध्यक्ष एमए हैदरी सदलबल घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम करा कर मृतक के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि सिमराहा ओवर ब्रिज के समीप सड़क पर पूर्व से खड़ी एक ट्रैक्टर में बाइक सवार ने पीछे से ठोकर मार दिया. इससे मौके पर दोनों की मौत हो गयी.
बताया जाता है नौशाद आलम फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म संख्या तीन व चार पर चल रहे निर्माण कार्य में संवेदक था. जबकि दूसरा इंजीनियर था. दोनों मंगलवार की देर शाम किसी कार्य से अररिया गये थे. जहां से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान यह घटना घटी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें