अररिया : अतिथि शिक्षक बहाली प्रक्रिया के तहत सोमवार को प्रथम चयनित अभ्यर्थियों से सहमति पत्र लिया गया. अररिया हाई स्कूल के सभागार में अलग-अलग काउंटर पर अलग-अलग विषयों के लिए सहमति पत्र लिया गया. प्रथम चयनित 81 अभ्यर्थियों में मात्र 47 अभ्यर्थी ही अपनी सहमति पत्र सौंपा. जिले में छह विषयों के कुल 125 पद रिक्त है. 125 पदों के लिए आवेदन प्राप्त किया गया था. आवेदन के आलोक में औपबंधिक मेधा सूची तैयार किया गया.
औपबंधिक मेधा सूची प्रकाशन के बाद अभ्यर्थियों का आपत्ति दर्ज किया. आपत्ति का निराकरण करते हुए फाइनल मेधा सूची प्रकाशित कर अभ्यर्थियों का 27 व 28 जुलाई को काउंसेलिंग कराया गया. काउंसेलिंग के उपरांत आरक्षण कोटि के अनुसार कुल छह विषयों में 81 अभ्यर्थियों का आठ जुलाई केा फाइनल सूची प्रकाशित किया गया था. प्रकाशित फाइनल प्रथम सूची के आधार पर सोमवार को अभ्यर्थियों ने सहमति पत्र दाखिल किया. भौतिकी शास्त्र में 21 में सात, रसायण शास्त्र में 13 में आठ, गणित में 14 में छह, प्राणी विज्ञान में पांच से चार, वनस्पति शास्त्र में तीन में तीन, अंग्रेजी में 25 में 19 अभ्यर्थियों ने सहमति पत्र दाखिल किया है.
डीपीओ स्थापना सुभाष कुमार गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा सहमति पत्र दाखिल करने के बाद रिक्ति के अनुसार विद्यालयों को शिक्षक आवंटित किया जायेगा तथा अभ्यर्थी का शैक्षणिक-प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ सभी कागजात विद्यालय प्रधान को भेज दी जायेगी. विद्यालय प्रधान द्वारा ही उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा जायेगा तथा अलग से रजिस्टर खोल कर उनकी उपस्थिति दर्ज किया जायेगा.