अररिया : जलजमाव की भीषण समस्या झेल रहे वार्ड संख्या सात के वासियों ने सोमवार को स्टेशन जाने वाली सड़क को जाम कर नगर प्रशासन के विरुद्ध अपना विरोध जताया. सड़क पर टायर जला कर वार्ड वासियों ने यातायात अवरुद्ध कर दिया. आक्रोशितों ने नप प्रशासन और नप के कार्यपालक पदाधिकारी के विरुद्ध जम कर नारे लगाये. विरोध कर रहे लोगों ने नप प्रशासन द्वारा वार्ड संख्या सात के लोगों के सुविधाओं के प्रति अनदेखी का आरोप लगाया. लोगों ने कहा कि वार्ड में पूर्व से बने नाला जाम है. इससे पानी की निकासी नहीं हो रही है. जाम नाला के कारण नाला का गंदा पानी हल्की बारिश के बाद सड़क पर आ जाता है.
सड़क पर फैले नाला का गंदा पानी से आने वाली दुर्गंध से लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है. वार्ड के पासवान टोला और चौह्वान टोला की स्थिति जलजमाव के कारण भयावह हो चुकी है. विरोध कर रहे अनिल पासवान, राम कुमार चौधरी, हरप्रीत कुमार, महावीर शाह, शंभू पासवान, शिव शंकर शर्मा व अन्य ने बताया कि वार्ड में जलजमाव की समस्या को लेकर नप प्रशासन को आवेदन दिया गया था. इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. लाचार होकर विरोध का रास्ता अपनाना पड़ा. जाम की सूचना पर पहुंचे वार्ड पार्षद श्याम कुमार मंडल ने कहा कि वार्ड की समस्या को लेकर कई बार नप के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन दिया जा चुका है. लेकिन वार्ड वासियों की समस्या के प्रति उनकी उदासीनता अब तक बनी हुई है. वार्ड पार्षद के समझाने के बाद आक्रोशित वार्ड वासी शांत हुए. इसके बाद उक्त सड़क पर यातायात बहाल हो सका.