सिकटी : प्रखंड क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर एसएसबी की 52 वीं बटालियन के जवानों द्वारा नाका गस्ती के दौरान भारी मात्रा में बाइक सहित नेपाली शराब जब्त किया गया. सिकटी थाना कांड संख्या 137 /18 में दर्ज प्राथमिकी के सूचक सुरेंद्र कुमार, सहायक उप निरीक्षक एसएसबी केम्प कुचाहा द्वारा अपने आवेदन में कहा है कि पिलर संख्या 155 के समीप संध्या गस्ती के दौरान जब जवान नाका लगा कर गस्ती कर रहे थे कि नेपाल क्षेत्र से एक बाइक साबार तेजी से भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहा था. जवानों पर नजर पड़ते ही बाइक छोड़ कर उल्टे पाव नेपाली क्षेत्र के गांव में घुस गया.
बाद में बाइक पर बंधे कार्टून की जांच करने पर उसमें 30 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ. जिसकी जब्ती सूची के साथ नेपाली शराब व बाइक सिकटी थाना पुलिस को सौंप दिया गया. जबकि दूसरी घटना में दर्ज सनहा में एसएसबी के सोनपुर बीओपी के सहायक उप निरीक्षक विजय क्षेत्री ने बताया कि गुरुवार की दोपहर जवान पिलर संख्या 158/43 के समीप गस्ती के दौरान पहुंचे तो सीमा से सटे भारतीय क्षेत्र में धान के खेत मे प्लास्टिक की लावारिस बोरी पड़ी देखी.
जिसको जवानों द्वारा खेत से बाहर निकाल कर बोरी को जांच के लिए खोला तो उसमें 425 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ. जिसकी जब्ती सूची के साथ सिकटी थाना पुलिस को सौंप दिया गया. इधर इस बाबत सिकटी थानाध्यक्ष अखिलेश्वर कुमार ने बताया कि दोनों बीओपी के उपनिरीक्षक के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है.