32 बूथों का बदला स्थल 17 मूल मतदान केंद्र विलोपित
Advertisement
मतदान केंद्र युक्तीकरण : बूथों की संख्या में 253 का इजाफा
32 बूथों का बदला स्थल 17 मूल मतदान केंद्र विलोपित अररिया : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिले में मतदान केंद्रों के युक्तीकरण का काम कमोबेश पूरा हो चुका है. नये ड्राफ्ट में कुल मिला कर 253 मतदान केंद्रों का इजाफा हुआ है. मतदान केंद्र संख्या व स्थल का निर्धारण कर अनुमोदन […]
अररिया : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिले में मतदान केंद्रों के युक्तीकरण का काम कमोबेश पूरा हो चुका है. नये ड्राफ्ट में कुल मिला कर 253 मतदान केंद्रों का इजाफा हुआ है. मतदान केंद्र संख्या व स्थल का निर्धारण कर अनुमोदन के लिए प्रस्ताव राज्य निर्वाचन विभाग को भेज दिया गया है. अनुमोदन के बाद ड्राफट प्रकाशन एक सितंबर को निर्धारित है. जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा भेजे गये प्रस्ताव के मुताबिक जिले के छह विधानसभा में पूर्व में अनुमोदित मूल मतदान केंद्रों की संख्या एक हजार 470 थी. एक हजार 400 वोटर प्रति बूथ को आधार बना कर युक्तिकरण का काम हुआ.
युक्तिकरण के बाद मूल मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर एक हजार 723 हो गयी है. सबसे अधिक 59 नये मतदान केंद्र नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित किये गये हैं. जबकि सबसे कम 13 बूथ फारबिसगंज में. इसी प्रकार रानीगंज व जोकीहाट में 49 व अररिया विधानसभा क्षेत्र में 27 मतदान केंद्रों का इजाफा किया गया है. हालांकि सिकटी विधानसभा में मतदाताओं की संख्या बहुत अधिक नहीं है, पर वहां भी 56 नये मतदान केंद्र का प्रस्ताव भेजा गया है.
हाल-ए-मतदान केंद्र
पूर्व के कुल मतदान केंद्र- 2143
पूर्व के मूल मतदान केंद्र- 1470
युक्तिकरण के बाद कुल मतदान केंद्र- 1723
स्थल परिवर्तन वाले मतदान केंद्र- 32
विलोपित मूल मतदान केंद्र- 17
कुछ बूथों के बदले गये स्थल
दी गयी जानकारी के अनुसार केवल नये मतदान केंद्र ही नहीं बनाये गये हैं. बल्कि कुछ मतदान केंद्रों का स्थल परिवर्तन व कुछ को विलोपित कर दिया गया है. भेजे गये प्रस्ताव के अनुसार कुल 32 बूथों के स्थल या भवन बदले गये हें. जबकि अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में कुल 17 मूल मतदान केंद्रों की क्रम संख्या को विलोपित कर दिया गया है. तैयार प्रस्ताव के मुताबिक रानीगंज विधानसभा में सबसे अधिक 297 व जोकीहाट में सबसे कम 271 मतदान केंद्र हो गये हैं. इसी प्रकार नरपतगंज में 296, फारबिसगंज में 292, अररिया में 280 व सिकटी विधानसभा क्षेत्र में 287 मतदान केंद्र हैं. वहीं जिन मतदान केंद्रों का स्थल बदला गया है उन में नरपतगंज के 14, रानीगंज के तीन, फारबिसगंज के आठ, अररिया, जोकीहाट व सिकटी के दो दो मतदान केंद्रों का स्थल परिवर्तन हुआ है. जबकि अररिया व फारबिसगंज के 17 मतदान केंद्रों को विलोपित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement