21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भंगिया पुल का डायवर्सन पर बढ़ा पानी का दबाव

जुलाई माह के पहले तीन दिनों में 58 एमएम वर्षापात अररिया : बीते जून माह में जिले वासी जहां कमोबेश पूरे महीने उमस भरी गर्मी से जूझते रहे. कभी कभार ही बूंदा बांदी हुई. वहीं जुलाई शुरू होते ही जिले में झमा झम बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है. पहले तीन दिनों में ही […]

जुलाई माह के पहले तीन दिनों में 58 एमएम वर्षापात

अररिया : बीते जून माह में जिले वासी जहां कमोबेश पूरे महीने उमस भरी गर्मी से जूझते रहे. कभी कभार ही बूंदा बांदी हुई. वहीं जुलाई शुरू होते ही जिले में झमा झम बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है. पहले तीन दिनों में ही जून माह के मुकाबले दो गुनी बारिश हो चुकी है. जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में उपलब्ध वर्षापात के आंकड़ों के मुताबिक जिले के नौ प्रखंडों को मिलाकर वर्षापात का औसत 28.17 था. जून माह में कुल 302 एमएम वर्षापात होनी चाहिए थी. जबकि कुल वास्त्विक वर्षापात 253.50 दर्ज किया गया था. पर जुलाई शुरू होते ही बारिश में तेजी आ गयी है. आंकड़ों के मुताबिक जुलाई माह का सामान्य वर्षापात 440 एमएम है.
पर शुरूआत के तीन दिनों में ही कुल मिलाकर 521.40 एमएम वर्षापात रिकार्ड किया जला चुका है. आंकड़ों के मुताबिक जहां जून में पूरे महीने में जिले में वर्षापात का औसत 28.17 था. वहीं जुलाई में पहले तीन दिनों के वर्षापात का औसत 57.93 एमएम पहुंच चुका है. उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक बीते तीन दिनों में रानीगंज, नरपतगंज व भरगामा प्रखंड को छोड़ कर बाकी सभी छह प्रखंडों में अच्छी बारिश हुई. दो जुलाई को जहां फारबिसगंज में 80 एमएम से अधिक वहीं पलासी में 50 एमएम से अधिक बारिश हुई. तीन जुलाई को सिकटी में सबसे अधिक 48.30 एमएम बारिश का रिकार्ड है. जबकि अररिया में 36 व फारबिसगंज में 30 एमएम से अधिक बारिश हुई.
वहीं माह के प्रथम तीन दिनों में नरपतगंज में बारिश हुई ही नहीं. जबकि रानीगंज में 26 एमएम से कुछ अधिक व भ्ररगामा में लगभग 34 एमएम बारिश हुई. वहीं अररिया प्रखंड क्षेत्र में पहले तीन दिनों में कुल 82 एमएम वर्षापात रिकार्ड किया गया. पहले तीन दिनों में जोकीहाट प्रखंड में 70 एमएम से अधिक व कुर्साकांटा में लगभग 57 एमएम बारिश हुई. जबकि सिकटी प्रखंड में एक जुलाई को सूखा रहने के बाद दो दिनों में लगभग 80 एमएम बारिश हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें