नरपतगंज : एनएच 57 पर पलासी के समीप रविवार देर रात सड़क हादसे के बाद स्थानीय एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने नरपतगंज फारबिसगंज एनएच 57 को जाम कर दिया. इसके बाद भीड़ ने दुर्घटनाग्रस्त मवेशी लदा वाहन को आग के हवाले कर दिया. मामले की जानकारी होने पर पहुंची जीप को भी आक्रोशित भीड़ ने निशाना बनाया. लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस कर्मी जीप से निकल कर भाग गये पर भीड़ ने पुलिस जीप में आग लगा दी.
इसके बाद भी ग्रामीणों का मन नहीं भरा तो क्षतिग्रस्त जीप को कजरा नदी के समीप 15 फीट गड्ढे में पलट दिया. घटना की जानकारी मिलने पर फारबिसगंज डीएसपी मनोज कुमार, फारबिसगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, नरपतगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार के अलावा कई थानों की पुलिस वहां पहुंच कर आक्रोशित भीड़ को काबू में किया. इसके बाद एनएच 57 पर लगे जाम को हटाते हुए आवागमन चालू कराया. इसके बाद पुलिस ने गांव में सर्च अभियान चलाते हुए इस घटना में शामिल होने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया. सभी लोगों से पूछताछ के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इस मामले को लेकर नरपतगंज थाना में पदस्थापित एसआइ राकेश प्रसाद के आवेदन पर थाना कांड संख्या 397/18 दर्ज किया गया.
इसमें 40 लोगों को नामजद करते हुए लगभग 100 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. हालांकि घटना के बाद से ही पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल सभी ग्रामीण का गिरफ्तारी के लिए प्रयास की जा रही है. मालूम हो कि रविवार देर रात मवेशी लोड टाटा 407 नरपतगंज से फारबिसगंज की ओर जा रहा था. इसी दौरान पलासी बजरंगबली मंदिर के समीप अनियंत्रित होकर वाहन रेलिंग पर चढ़ गया. वहां मौजूद एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए लोगों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज में भर्ती कराया गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.
बताया जाता है नेपाल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक पलासी पंचायत के वार्ड संख्या 6 का निवासी 25 वर्षीय चिंटू कुमार यादव पिता विजेंद्र यादव बताया जाता है. इस मामले में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि इस मामले में 40 लोगों को चिह्नित करते हुए 100 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.