Advertisement
सिकटी : नूना व बकरा नदी का जलस्तर बढ़ने से सड़कों पर बढ़ा दबाव
नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश से नदियों में उफान प्रखंड के निचले क्षेत्रों में फैलने लगा है बाढ़ का पानी सैदाबाद स्थित गाइड बांध के कट जाने के कारण दर्जनों गांवों में बाढ़ के पानी घुसने का मंडराने लगा है खतरा सिकटी : नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही लगातार […]
नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश से नदियों में उफान
प्रखंड के निचले क्षेत्रों में फैलने लगा है बाढ़ का पानी
सैदाबाद स्थित गाइड बांध के कट जाने के कारण दर्जनों गांवों में बाढ़ के पानी घुसने का मंडराने लगा है खतरा
सिकटी : नेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश से प्रखंड के पूर्वी एवं पश्चिमी भागों में बहने वाली नदी नूना व बकरा नदी के जलस्तर में अचानक काफी वृद्धि हो गयी है.
इसके कारण प्रखंड के निचले क्षेत्रों में बाढ़ का पानी फैलने लगा है. इससे दर्जनों गांवों का मुख्य मार्ग से सम्पर्क भंग हो गया है. विगत वर्ष आयी विनाशकारी बाढ़ से दर्जनों पुल पुलिया व ग्रामीण सड़कें नष्ट हो गये थे. इन ध्वस्त हुए पुल पुलिया के समीप हुए कटाव में पानी भर जाने से आवागमन बाधित हो गया है.
पूर्वी भाग में गत दिनों नूना में आयी बाढ़ से सैदाबाद स्थित गाइड बांध के कट जाने के कारण दर्जनों गांवों सैदाबाद, सालगुड़ी,बेलगुडी, दहगामा, कठुआ, सिंघिया, पररिया, कालूचौक, खनटोला सहित दूसरे गांव में बाढ़ के पानी के घुसने का खतरा मंडराने लगा है.
हालांकि पिछले दिनों पानी का दबाव नहीं झेल पाने के कारण दहगामा स्थित सिकटी बिलायती बड़ी मख्य सड़क दो जगहों पर कटाव की चपेट में आ गया था. आपात स्थिति में तत्काल मिट्टी एवं ईंट के दुकड़े से भरकर रास्ता को शुरू किया गया. परंतु इन जगहों पर पुनः पानी का दबाव बढ़ जाने से कटाव का खतरा उत्पन्न होने लगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement