36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलत शिक्षा नीति संतोष की आत्महत्या की वजह :अभाविप

फारबिसगंज कॉलेज में शांति सभा का आयोजन कर मृतक छात्र को दी गयी श्रद्धांजलि दोबारा रिजल्ट प्रकाशित करने की मांग फारबिसगंज : इंटरमीडिएट की परीक्षा में असफल रहने के कारण फारबिसगंज के छात्र संतोष कुमार के आत्महत्या की घटना के बाद फारबिसगंज कॉलेज में शांति सभा का आयोजन एबीवीपी द्वारा सोमवार को किया गया. कॉलेज […]

फारबिसगंज कॉलेज में शांति सभा का आयोजन कर मृतक छात्र को दी गयी श्रद्धांजलि

दोबारा रिजल्ट प्रकाशित करने की मांग
फारबिसगंज : इंटरमीडिएट की परीक्षा में असफल रहने के कारण फारबिसगंज के छात्र संतोष कुमार के आत्महत्या की घटना के बाद फारबिसगंज कॉलेज में शांति सभा का आयोजन एबीवीपी द्वारा सोमवार को किया गया. कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष सूरज चौधरी की अगुआई में हुई सभा में दिवंगत छात्र को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी. छात्र संघ अध्यक्ष ने कहा कि बिहार की बदहाल शिक्षा व्यवस्था के कारण छात्र आत्महत्या के लिए बाध्य हो रहे हैं.
अभाविप सदस्यों ने संतोष के आत्महत्या के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को पूरी तरह जिम्मेदार बताया. अभाविप कार्यकर्ताओं ने कहा कि जल्द ही परिषद के शिष्टमंडल दोबारा रिजल्ट प्रकाशित किये जाने की मांग को लेकर माननीय राज्यपाल से मिलेंगे. फारबिसगंज कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक श्रीवास्तव ने भी संतोष की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया. मौके पर करण सिंह, उपाध्यक्ष सपना कुमारी, सचिव रोहित कुमार मंडल, शेखर कुमार, अभिनव कुमार, कन्हैया झा, गोलू सिंह, राजन सिंह, शुभम कुमार, सुन्नी, रूबी प्रवीण, सभा कुमारी, निशा, लाडली सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें