फारबिसगंज : भारतीय रेल लेट लतीफी के लिए इन दिनों देश में चर्चा में है. खास कर सीमावर्ती क्षेत्रों से खुलने वाली ट्रेनों पर रेलवे का कोई ध्यान नहीं है. जोगबनी या पूर्णिया से दिल्ली के लिए खुलने वाली ट्रेनों की स्थिति बद से बदतर हो गयी है.
Advertisement
सीमावर्ती क्षेत्र में ट्रेनों की लेट लतीफी पर यूथ कांग्रेस ने जतायी नाराजगी
फारबिसगंज : भारतीय रेल लेट लतीफी के लिए इन दिनों देश में चर्चा में है. खास कर सीमावर्ती क्षेत्रों से खुलने वाली ट्रेनों पर रेलवे का कोई ध्यान नहीं है. जोगबनी या पूर्णिया से दिल्ली के लिए खुलने वाली ट्रेनों की स्थिति बद से बदतर हो गयी है. सीमांचल एक्सप्रेस आठ से नौ घंटे की […]
सीमांचल एक्सप्रेस आठ से नौ घंटे की देरी से फारबिसगंज पहुंच रही है, जबकि पूर्णिया से खुलने वाली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस 10 से 11 घंटे की देरी से चल रही है. गुरुवार को पूर्णिया से सुबह सात बजे खुलने वाली ट्रेन 12 घंटे की देरी से शाम 7 बजे खुली. ट्रेनों की लेट लतीफी के कारण इस क्षेत्र की जनता ऊब चुकी है.
ट्रेनों के लेट होने पर यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष करण कुमार पप्पू ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि रेल मंत्री अपने काम में फेल हो चुके हैं. जिस ट्रेन को प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हैं उन ट्रेनों की यह हालत है. सीमांचल एक्सप्रेस के लेट पहुंचने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा रेलवे इस समस्याओं को अगर समय रहते ध्यान नहीं देती है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement