18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मवेशी व्यवसायी के पुत्र से दिनदहाड़े “8.60 लाख लूटे

नरपतगंज (अररिया) : बाइक सवार अपराधियों ने बुधवार को एनएच 57 पर हथियार के बल पर बाइक से घर लौट रहे एक मवेशी व्यवसायी के पुत्र से 8.60 लाख रुपये लूट लिये. लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधी हाइवे के रास्ते नरपतगंज की ओर भाग निकले. लूट का शिकार मो मरगूब कयाम नरपतगंज प्रखंड […]

नरपतगंज (अररिया) : बाइक सवार अपराधियों ने बुधवार को एनएच 57 पर हथियार के बल पर बाइक से घर लौट रहे एक मवेशी व्यवसायी के पुत्र से 8.60 लाख रुपये लूट लिये. लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधी हाइवे के रास्ते नरपतगंज की ओर भाग निकले. लूट का शिकार मो मरगूब कयाम नरपतगंज प्रखंड के गढ़िया का निवासी है. पीड़ित मवेशी व्यापारी के पुत्र द्वारा दी गयी सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों ने घटना की सूचना तत्क्षण नरपतगंज

मवेशी व्यवसायी के…
थाना पुलिस को दी. सूचना पर नरपतगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार व एसआइ राकेश प्रसाद सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
मवेशी व्यवसायी का पुत्र मरगूब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढ़ता है. मरगूब इन दिनों घर आया हुआ था. पिता की मदद के लिए वह फारबिसगंज स्थित एसबीआइ की मुख्य शाखा से 12.60 लाख रुपये निकासी कर अपनी बाइक से घर लौट रहा था. चार लाख रुपये उसकी जेब में थे व 8.60 लाख रुपये उसने बैग में रख कर अपने कंधे में टांग लिया. पलासी के पास से दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उसका पीछा किया. चकरदाहा ओवरब्रिज के पास अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर ओवरटेक करते हुए उसे रोका और हथियार का भय दिखा कर उसका बैग छिन लिया,
जबकि जेब का पैसा उसका सुरक्षित बच गया. अपराधियों ने उसका मोबाइल भी नहीं छिना. मरगूब ने बताया कि वह जब गर्मी की छुट्टी में घर आता है, तो वह अपने पिता के काम में हाथ बंटाता है. इसी सिलसिले में वह बैंक से राशि निकाल कर घर आ रहा था. घटना की सूचना पर नरपतगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेने के बाद इसकी सूचना डीएसपी मनोज कुमार को दी. डीएसपी के निर्देश पर नरपतगंज व आसपास के थाना की पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए नाकाबंदी कर दी है.
पिछले माह भी घटना स्थल से थोड़ी दूर पर स्थित पलासी पेट्रोल पंप से भी अपराधियों ने हथियार के बल पर लगभग चार लाख रुपये लूटे थे. इसके अलावा दो वर्ष पूर्व इसी स्थान पर फारबिसगंज के दो कारोबारियों से अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था.
एनएच 57 पर चकरदाहा ओवरब्रिज पर सशस्त्र अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधी नरपतगंज की ओर भागे
सूचना पर पहुंचे डीएसपी सहित थानाध्यक्ष व अन्य, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नाकाबंदी जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें