अररिया : अतिथि शिक्षकों के नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग ने नया शिड्यूल जारी कर दिया है. नया शिड्यूल के अनुसार अब अतिथि शिक्षकों के नियुक्ति के लिए जिले में सात जून से प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी. अररिया में अतिथि शिक्षकों के नियुक्ति प्रक्रिया पर जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव को लेकर रोक लगा दिया गया था. जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव समाप्ति के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा को नया शिड्यूल जारी करने का अनुरोध किया था.
डीइओ के अनुरोध पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने बुधवार को नया शिड्यूल जारी करते हुए जिला शिक्षा कार्यालय को सूचित कर दिया है. नया शिड्यूल के अनुसार अतिथि शिक्षकों के नियुक्ति प्रक्रिया सात जून से 17 जुलाई तक चलेगी. नये शिड्यूल के अनुसार संकल्प में अंकित विषयों के लिए अतिथि शिक्षक उपलब्ध कराने के लिए विद्यालयों से अधियाचना सात जून तक प्राप्त रिक्त पदों का सामूहिकीकरण कर रोस्टर तैयार किया जायेगा. 20 जून तक रोस्टर का प्रकाशन किया जायेगा. 24 जून से छह जुलाई तक उम्मीदवारों से आवेदन पत्र प्राप्त किया जायेगा. 11 जुलाई को मेधा सूची का प्रकाशन किया जायेगा.
12 से 15 जुलाई तक मेधा सूची के आलोक में चयनित अभ्यर्थियों से विकल्प प्राप्त किया जायेगा. चयनित अभ्यर्थियों से प्राप्त विकल्प के आलोक में डीइओ द्वारा विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की सेवा उपलब्ध करा दिया जायेगा. बिहार के सभी जिला में अतिथि शिक्षकों के आवेदन देने की समय सीमा समाप्त होने के बाद अररिया जिला में प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी.