21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता. अररिया-जोकीहाट मार्ग पर उत्पाद विभाग ने की कार्रवाई

शराब व नशीली दवा के साथ वाहन जब्त 585 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ 800 बोतल कोडिनयुक्त कफ सीरप, दो वाहन जब्त, तीन गिरफ्तार अररिया : उत्पाद विभाग को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए 585 बोतल अंग्रेजी शराब व 800 बोतल कोडिन कप सीरप के साथ तीन […]

शराब व नशीली दवा के साथ वाहन जब्त

585 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ 800 बोतल कोडिनयुक्त कफ सीरप, दो वाहन जब्त, तीन गिरफ्तार
अररिया : उत्पाद विभाग को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए 585 बोतल अंग्रेजी शराब व 800 बोतल कोडिन कप सीरप के साथ तीन शराब कारोबारी को सोमवार की रात में गिरफ्तार किया. इसके साथ शराब के कारोबार में प्रयुक्त दो वाहनों को भी जब्त किया. यह जानकारी उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन ने दी. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि अररिया-जोकीहाट मार्ग पर बेलवा पुल के समीप गुप्त सूचना के अधार पर सोमवार की रात जांच की जा रही थी. इसमें एक वाहन से 585 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. इसमें दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया. जबकि दूसरे वाहन की जांच करने पर उसमें 800 बोतल कोडिन युक्त कप सीरप बरामद किया गया. इस वाहन से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.
मौके से एक शराब तस्कर भागने में सफल रहा है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि दोनों वाहनों को बेलवा पुल के पास जांच के दौरान रोका गया. सफारी गाड़ी जिसका नंबर बीआर 50 पी 1326 की जांच की गयी तो उसमें 585 बोतल अंग्रेजी शराब पाया गया. इस वाहन पर सवार सुपौल महुआ निवासी बेचन यादव पिता भुवनेश्वर यादव व सुशील कुमार पिता कृष्ण कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया. जबकि दूसरा वाहन फिगो वाहन संख्या बीआर 01 एएक्स 5946 से 800 बोतल कफ सीरप बरामद किया गया. इस वाहन से जोकीहाट निवासी इंतखाब आलम को गिरफ्तार किया गया. बताया कि कार्रवाई के भाग रहे आरोपी को खदेड़ कर पकड़ा गया.
टीम में ये थे शामिल : कार्रवाई के दौरान उत्पाद विभाग के अपर निरीक्षक रंजीत कुमार, प्रशांत कुमार, सहायक दिनेश प्रसाद, सिपाही नीरज कुमार, दिनकर कुमार, जवान विरेंद्र विश्वास, बेदानंद सिंह, धनेश्वर कुमार सहित दर्जनों सेफ के जवान मौजूद थे. फारबिसगंज से प्रतिनिधि के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थानाक्षेत्र के खमकौल तिनगछिया के समीप छापेमारी अभियान चला कर 24 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ एक बाइक सवार युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक आंबेडकर चौक वार्ड संख्या 18 निवासी बिट्टू रजक बताया जाता है.
1350 एंपुल नशीली सूई जब्त
जोगबनी : मंगलवार की सुबह जोगबनी एसएसबी के जवानों ने संजीत समझदार के नेतृत्व में गश्ती के दौरान इन्द्रानगर वार्ड संख्या 09 मे भाड़ी संख्या में नशीली दवा जब्त किया. कैम्प प्रभारी संजीत समझदार ने बताया कि सोमवार की रात उन्होंने अपने जवानों को इंदिरानगर में नाका गश्ती के लिये भेजा. जहां सुबह करीब तीन बजे दो बाइक सवार नेपाल की ओर जाता दिखाई दिया. जब उन्हें रुकने के लिये कहा गया तो वे अपने पास रखे हुए थैले को फेंक कर भाग निकला. जब थैली को खोलकर देखा गया तो उसमें भारी मात्रा में नशीली दवाएं पायी गयी. इसमें डाइजीलैब एंपुल 470 पीस, लूपिजेसिक एंपुल 480 पीस तथा एविल एंपुल 400 पीस पाया गया. साथ ही साथ नशे के रूप मे प्रयोग की जाने वाली कफ सीरप की 88 बोतल भी पाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें