अररियाः जिले के सभी कोटि के उच्च विद्यालयों में गरमी की छुट्टी आगामी नौ जून से 28 जून तक घोषित किया गया है.पूर्व में ग्रीष्मावकाश 26 मई से होना निर्धारित था. मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित फोकनिया व मौलवी परीक्षा व नवम वर्ग में नामांकन को देखते हुए निर्धारित अवधि का परिवर्तन किया गया है.
डीइओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जिला माध्यमिक शिक्षक संघ अररिया से प्राप्त आवेदन के आलोक में जिले के सभी कोटि के उच्च विद्यालय में ग्रीष्मावकाश नौ जून से 28 जून निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि ग्रीष्मावकाश में विद्यालय का कार्यालय खुला रहेगा. इस बीच जो भी बच्चे वर्ग नवम में नामांकन कराना चाहेंगे, नामांकन करा सकते हैं.
श्री सिंह ने बताया कि जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नवकांत झा व सचिव असरारूल हसन से परामर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है. इस आलोक में डीइओ ने पत्र संख्या 370, 20 मई निर्गत करते हुए संबंधित सभी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित निदेशक (माध्यमिक शिक्षा ) शिक्षा विभाग बिहार सरकार को सूचना दे दी है.