बच्चे ने अररिया कॉलेज के प्राचार्य पर लगाया जबरन काम कराने का आरोप
Advertisement
बच्चे को चाइल्ड लाइन के कर्मियों ने किया बरामद
बच्चे ने अररिया कॉलेज के प्राचार्य पर लगाया जबरन काम कराने का आरोप प्रचार्य ने जतायी अनिभिज्ञता, कहा हुई है साजिश चाइल्ड लाइन ने बच्चे को सहरसा बाल गृह को सौंपा अररिया : सात वर्षीय बच्चे को चाइल्ड लाइन अररिया की टीम ने नगर थाना क्षेत्र के बिजली विभाग के पास से बुधवार को बरामद […]
प्रचार्य ने जतायी अनिभिज्ञता, कहा हुई है साजिश
चाइल्ड लाइन ने बच्चे को सहरसा बाल गृह को सौंपा
अररिया : सात वर्षीय बच्चे को चाइल्ड लाइन अररिया की टीम ने नगर थाना क्षेत्र के बिजली विभाग के पास से बुधवार को बरामद किया है. बरामद बच्चा उम्र 07 वर्ष नसीब कुमार पिता आनंद ऋषिदेव सोनारपट्टी कदम टोला जिला मधेपुरा के रहने वाला बताया जा रहा है. बरामद बच्चे को अररिया चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने काउंसलिंग के उपरांत सीडब्लूसी के समक्ष प्रस्तुत किया. जहां से निर्देश प्राप्त करने बरामद बच्चे को सहरसा बालगृह को सौंप दिये जाने की जानकारी चाइल्ड लाइन के सदस्य नागेश्वर नाथ श्रीवास्तव ने दी है. उन्होंने बताया कि बुधवार को बिजली ऑफिस से दूरभाष पर सूचना मिली कि एक सात वर्ष का बच्चा छिपा हुआ मिला है.
सूचना पर नागेश्वर नाथ श्रीवास्त अपने एक अन्य कर्मी सचिन के साथ पहुंचकर बच्चे को बरामद कर चाइल्ड लाइन लाया गया. बच्चे का काउंसलिंग काउंसलर मनोरमा कुमारी के द्वारा किया गया. जिसके समक्ष उसने बताया कि विगत छह माह से वह अररिया कॉलेज के प्राचार्य संजय के पास काम कर रहा था. इस दौरान वह बुधवार की सुबह वहां से भाग कर छिप गया.
इधर इस संबंध में पूछ जाने पर अररिया कॉलेज के प्राचार्य संजय कुमार सिंह ने बच्चे को लेकर अनिभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि वह बच्चा कौन है उसे वे नहीं जानते. उन्हें इस मामले में साजिश बरती जा रही है. कहा कि इससे पूर्व भी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य मो कमाल को इसी प्रकार से साजिश कर फसाया गया था. वे खुद शिक्षित हैं. इसलिए ऐसे कैसे कर सकते हैं.
11 वीं की आतंरिक परीक्षा आज से : अररिया. एमएलडीपी के यादव इंटर कॉलेज अररिया के सत्र 2017-19 के कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय के छात्र-छात्राओं का 11 वीं का आंतरिक वार्षिक परीक्षा आगामी 10 मई से दोनों पालियों में आयोजित की जायेगी. उक्त आशय की जानकारी कॉलेज के प्राचार्य शमीम ने दी है. उन्होंने बताया कि 11वीं की आंतरिक परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement