अररिया : हालांकि जोकीहाट विधानसभा के लिए होने वाले उप चुनाव को लेकर पार्टी की उम्मीदवारी का मामला अब भी उलझा हुआ है. दोनों प्रमुख पार्टियों जदयू व राजद की कमोबेश एक जैसी स्थतिति है. वहीं दूसरी तरफ चुनाव लड़ने की ठान चुके कुछ प्रत्याशी लगातार क्षेत्र भ्रमण करने में जुटे हैं. स्वर्गीय सांसद मो तसलीमुद्दीन के परिवार से ही राजद टिकट के दो प्रबल दावेदार जोर लगा रहे हैं. दावेदारों में स्वर्गीय सांसद के छोटे पुत्र शाहनवाज आलम व वर्तमान सांसद व सरफराज आलम के पुत्र आमिर फराज शामिल हैं.
खबर है कि दोनों की लगातार क्षेत्र भ्रमण कर लोगों से आर्शीवाद मांग रहे हैं. परिवार के कुछ हितैषी दोनों दावेदारों के बीच सहमति बनाने भी भरपूर कोशिश में लगे हैं. वहीं खबर है कि राजद टिकट की दावेदारी कर रहे जिला पार्षद मो शब्बीर, जदयू से टिकट के दावेदार पूर्व जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष प्रो मो इारफान सहित कई दावेदार भी लगातार मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं. वहीं चल रही राजनीतिक चर्चाओं पर भरोसा करें तो राजद व जदयू से अलग एक मोरचा बना कर साझा उम्मीदवार उतारने पर भी विस क्षेत्र में विचार किया जा रहा है.