पौआखाली : बुधवार के दिन ठाकुरगंज प्रखंड के बरचौंदी पंचायत में पड़ोसी मुल्क नेपाल से भटककर आए एक नाबालिग बच्चे को सब चाईल्ड लाइन सेंटर ठाकुरगंज के कर्मियों ने सूचना मिलने के बाद अपने कब्जे में लेकर बच्चे की काउंसिलिंग करते हुए पौआखाली थाना में सनहा दर्ज कराया है. मामले की जानकारी प्रदान करते हुए सब चाईल्ड लाईन सेंटर ठाकुरगंज के सदस्य परिमल कुमार सिंह ने कहा है कि,बरचौंदी पंचायत के मुखिया मो कलाम ने बुधवार की सुबह उन्हें सूचना दी कि,एक बच्चा उनके पंचायत में भटक रहा है जिसके बाद जब वें उक्त स्थान पर जाकर बच्चे को कब्जे में लिया.
पूछताछ के दौरान पता चला कि,बच्चा नेपाल का रहने वाला है जो नाबालिग है.बच्चे ने अपना नाम टुकुल और पिता का नाम वीरबहादुर,जिला इलाम नेपाल का रहने वाला बताया है. हालांकि, बच्चा मानसिक रोगी प्रतीत होता है.उधर थाना में सनहा दर्ज कराने के बाद इसकी सूचना बाल कल्याण समिति को दी गयी.
जिसके निर्देश पर बच्चे को बाल गृह में अवासीय हेतु भेज दिया गया है. इधर बच्चे को भटकते देख बरचौंदी पंचायत के मुखिया मो कलाम के द्वारा फौरन चाइल्ड लाइन को सूचना देने के लिए चाइल्ड लाइन की टीम ने आभार व्यक्त करते हुए उन्हें इस नेक कार्य के लिए साधुवाद दिया है तो वहीं मुखिया मो कलाम ने भी कहा है कि,चाइल्ड लाइन वालों का हम सभी को शुक्रगुजार होना चाहिए कि,यह संस्था भटके हुए बच्चों की जिंदगियों को ना सिर्फ सुरक्षित करता है.आज चाइल्ड लाइन की टीम सक्रियता से इलाके में भटकने वाले ऐसे बेघर लावारिस बच्चों का भविष्य क्या होता यह किसी को नहीं पता.