Advertisement
चेचक प्रभावित वार्ड में पहुंची मेडिकल टीम
अररिया : नप क्षेत्र के वार्ड संख्या सात में तेजी से फैल रहे चेचक के प्रकोप को रोकने के लिए सोमवार को मेडिकल टीम वार्ड में पहुंची. मेडिकल टीम का नेतृत्व पीएचसी अररिया के आयुष चिकित्सक डॉ मिथलेश कुमार कर रहे थे. उनके साथ एएनएम मनोरमा देवी के अलावा अन्य चिकित्सा कर्मी मौजूद थे. हालांकि […]
अररिया : नप क्षेत्र के वार्ड संख्या सात में तेजी से फैल रहे चेचक के प्रकोप को रोकने के लिए सोमवार को मेडिकल टीम वार्ड में पहुंची. मेडिकल टीम का नेतृत्व पीएचसी अररिया के आयुष चिकित्सक डॉ मिथलेश कुमार कर रहे थे. उनके साथ एएनएम मनोरमा देवी के अलावा अन्य चिकित्सा कर्मी मौजूद थे.
हालांकि पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ ओमप्रकाश सिंह वहां नहीं पहुंचे. ज्ञात हो कि प्रभात खबर ने 29 फरवरी को वार्ड संख्या सात के हयातपुर, बुआरी बाध, इटहारा, पासवान टोला, चौहान टोला में फैल रहे चेचक के प्रकोप पर प्रमुखता के साथ खबर का प्रकाशन किया था. इसके बाद रविवार को देर साम डब्लूएचओ के संतोष कुमार ने वार्ड पहुंच कर मामले का सत्यापन किया था. इसके बाद सोमवार को अररिया पीएचसी से मेडिकल टीम उक्त गांव पहुंची. मेडिकल टीम का नेतृत्व कर रहे चिकित्सक ने चेचक रोगियों को बुखार उतारने के लिए पारासिटामोल की दवा दी. मरीजों को एहतियात बरतते हुए स्वच्छ वातावरण में रहने का निर्देश दिया.
इस मौके पर नगर पार्षद श्याम मंडल सहित अन्य मौजूद थे. इधर इस संबंध में पूछे जाने पर चिकित्सक डॉ मिथलेश कुमार ने बताया कि इस रोग के उपचार की दवा अभी पीएचसी में उपलब्ध नहीं है. इसलिए जांच के बाद इसका रिपोर्ट किया जायेगा. आगे से जो भी निर्देश प्राप्त होगा उसके अनुसार कार्य किये जायेंगे. अभी फिलहाल मरीजों को पेरासीटामोल की दवा फीवर उतारने के लिए दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement