Advertisement
हल्की बारिश में ही शहर हुआ पानी पानी, खुली नगर परिषद की पोल
अररिया : रविवार को छुट्टी का दिन था. लोग घरेलू कार्य को निबटाने के लिए भागम-भाग करते रहे. लेकिन इस बीच अहले सुबह हुई बारिश ने शहर की सड़कों का हाल बुरा कर दिया. इस बारिश ने नगर परिषद की पोल खोल कर रख दी है. अगस्त 2017 में आयी बाढ़ का दंश झेल चुके […]
अररिया : रविवार को छुट्टी का दिन था. लोग घरेलू कार्य को निबटाने के लिए भागम-भाग करते रहे. लेकिन इस बीच अहले सुबह हुई बारिश ने शहर की सड़कों का हाल बुरा कर दिया. इस बारिश ने नगर परिषद की पोल खोल कर रख दी है. अगस्त 2017 में आयी बाढ़ का दंश झेल चुके लोगों के लिए शहर में जमा पानी शहर की सूरत बदल दी. लोग अभी आठ माह पूर्व ही बाढ़ का कहर झेल चुके हैं.
लोगों की गाढ़ी मेहनत से जमा की गयी सामग्री देखते ही देखते पानी की भेंट चढ़ गया था. लोगों की माने तो इस बीच अगर नगर परिषद ने थोड़ा सा भी काम किया होता तो सड़कों पर जल जमाव की समस्या विकराल रूप नहीं लेती. कहा कि अभी हल्की-फुल्की बारिश में ही सड़कों की हालात यह है तो अभी बारिश का समय आना बांकी है. इसके बाद की समस्या विकराल होगी. बारिश के कारण वार्ड संख्या 10, 15, 16, 14, 09, 07 में सड़कों व गलियों में ठेहुना भर पानी जमा हो गया था. जिसके निकासी का कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा था. इस बीच लोग किसी प्रकार से पानी में उतर कर अपने घरेलू कार्य को निपटा रहे थे.
ड्रेनेज निर्माण की वर्षों से चल रही है मांग
अररिया नगर परिषद में गाहे-बगाहे नाला तो बने हुए हैं. लेकिन इन नालों को बड़े नाला में जोड़ कर जल निकासी की कोई व्यवस्था आज तक मुक्कमल नहीं हो पायी है. नप द्वारा ड्रेनेज निर्माण के लिए नीविदा निकाले जाने की बात तो कही गयी. लेकिन अब तक ड्रेनेज का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. चांदनी चौक से कोशी धार तक ड्रेनेज निर्माण का कार्य तो शुरू हुआ है लेकिन वह भी अब तक पूरा नहीं हो पाया है. शहरवासियों की माने तो शहर के चार हिस्सों में ड्रेनेज का निर्माण कार्य होना जरूरी है. इसके बाद ही शहर का पानी बाहर निकल पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement