29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटाये जायेंगे बैनर पोस्टर, आचार संहिता उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

अररिया : जोकीहाट विधासभा के लिए उप चुनाव की घोषणा के बाद गुरुवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में डीएम ने कहा कि प्रेस नोट जारी होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. सभी बैनर पोस्टर हाटाये जायेंगे. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन होने पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने […]

अररिया : जोकीहाट विधासभा के लिए उप चुनाव की घोषणा के बाद गुरुवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में डीएम ने कहा कि प्रेस नोट जारी होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. सभी बैनर पोस्टर हाटाये जायेंगे. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन होने पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने की प्रशासनिक प्रतिबद्धता को दोहराते हुए डीएम श्री शर्मा ने कहा कि चुनाव के लिए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की मांग भी की जायेगी.

आवश्यक कोषांगों का गठन कर तैयारी शुरू कर दी जायेगी. साथ चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी प्रशासन बैठक करेगा. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर इवीएम से वोटिंग होगी. वीवीपैट मशीन का इस्तेमाल भी सभी बूथों पर होगा. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का हर हाल में पालन सुनिश्चित कराया जायेगा. इस दौरान कोई भी नई योजना नहीं ली जायेगी. वोटिंग के लिए इपिक के अलावा आधार कार्ड व वोटर परची सहित वे सभी पहचान पत्र मान्य होंगे जिसकी अनुमति भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी जायेगी.

चुनाव प्रचार के दौरान निर्वाचित जन प्रतिनिधि यहां तक मंत्री भी सरकारी वाहनों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. चुनाव प्रचार के लिए धार्मिक स्थलों का प्रयोग वर्जित हैं. दूसरे प्रत्याशियों की रैलियों में भी बाधा डालने की इजाजत नहीं होगी. बताया गया कि जिले में आवश्यक संख्या में इवीएम व वीवीपैट मशीन उपलब्ध हैं कर्मियों की भी कमी नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें