-एक मृतक भागलपुर के इशाकचक का व चार सुपौल के सुखानगर के थे रहनेवाले
नरपतगंज (अररिया) : एनएच-57 पर चकरदाहा राइस मिल के पास रविवार की रात एक टैंकर ने सड़क पर खड़ी सूमो को रौंद दिया. इससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक ने इलाज के लिए पूर्णिया से पटना ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया.
शेष दो लोगों का इलाज जारी है. मरनेवाले सभी लोग सुपौल जिला के सुखानगर थाना के रहनेवाले थे. मौके पर मरनेवाले चारों लोगों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
मरनेवालों में रूपेश सिंह, पिता स्व रघुनंदन सिंह, (35), सुखानगर थाना प्रतापगंज जिला सुपौल, विजय मिश्रा, पिता फूलो मिश्रा (35), दीवानगंज प्रतापगंज जिला सुपौल, गौतम मिश्रा, पिता भरत मिश्रा (35), भवानीपुर प्रतापगंज जिला सुपौल, भरत मिश्रा, पिता स्व कमल मिश्र (55) भवानीपुर प्रतापगंज, शंकर मिश्रा (32), पिता रघुनाथ मिश्रा, इशाकचक भागलपुर के निवासी थे. इसके अलावा घायलों में अभिनंदन कुमार दास, पिता रामू दास व गौरव कुमार मिश्रा, पिता भरत मिश्रा शामिल हैं.
टायर पंक्चर ठीक कर रहे थे : प्रतापगंज वार्ड संख्या नौ निवासी भरत मिश्रा अपने पुत्र विशाल की शादी के लिए छेंका देने सभी लोगों को साथ लेकर रविवार की शाम अररिया जिले के चंदरदेयी गांव आये थे, जहां रस्म अदायगी के बाद सभी लोग देर रात प्रतापगंज, सुपौल वापस लौट रहे थे.
इसी दौरान एनएच-57 पर चकरदाहा के पास सूमो का टायर पंक्चर हो गया. पंक्चर बनाने के लिए सभी लोग वाहन से उतर गये. सभी लोग टायर बदलने में वाहन चालक की मदद कर रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन सभी लोगों को कुचलते हुए निकल गया. इसमें चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हो गये.
सड़क पर बिखरी थीं लाशें
घटना के दौरान हुई आवाज सुन कर ग्रामीण एनएच पर आये. लोगों ने सड़क पर लाशों को बिखरा देखा तो इसकी सूचना नरपतगंज पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया. घायलों में भरत मिश्रा की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे पूर्णिया रेफर कर दिया गया. पूर्णिया से भी चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गयी. इस तरह इस घटना में पिता पुत्र की मौत हो गयी. भरत मिश्रा व मृतक गौतम मिश्रा आपस में पिता-पुत्र हैं.
मृतक रूपेश सिंह नरपतगंज निवासी व भाजपा नेता शंभु सिंह का साला बताया जाता है. इधर, घायलों में भरत मिश्रा का एक पुत्र गौरव कुमार सहित उनके ग्रामीण अभिनंदन कुमार दास शामिल हैं. गौरव को मामूली चोट आयी है, जबकि अभिनंदन कुमार दास का इलाज फारबिसगंज में चल रहा है. पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया. इधर, मृतक के पुत्र गौरव कुमार के आवेदन पर नरपतगंज थाना में अज्ञात वाहन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.