23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मवेशी चोरी के विरोध में सड़क जाम

नरपतगंजः प्रखंड क्षेत्र के पथराहा गांव में मवेशी चोरों के आतंक से परेशान लोगों ने शनिवार को बथनाहा-बिरपुर मार्ग को अचरा के समीप जाम कर दिया. जाम के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. आक्रोशित मवेशी चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे. लगभग पांच घंटे तक जाम रहने […]

नरपतगंजः प्रखंड क्षेत्र के पथराहा गांव में मवेशी चोरों के आतंक से परेशान लोगों ने शनिवार को बथनाहा-बिरपुर मार्ग को अचरा के समीप जाम कर दिया. जाम के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. आक्रोशित मवेशी चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे. लगभग पांच घंटे तक जाम रहने के बाद फुलकाहा थानाध्यक्ष रामाशंकर के कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने के बाद जाम हटा.

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात मो अजामुल उर्फ चुल्हाई मियां की एक भैंस व एक बछड़ा चोरी हो गया. इसी दिन भवानीपुर गांव से एक भैंसा की चोरी भी हुई. हालांकि इस दौरान ग्रामीणों ने अपराधी की पहचान कर उसका पीछा भी किया. पर अपराधी 78 आरडी नहर नरपतगंज के समीप फायरिंग कर भाग गये. इसी मामले को लेकर आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने शनिवार को वीरपुर-बथनाहा मार्ग को अचरा के समीप जाम कर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.

आक्रोशित लोग चोरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि मवेशी की चोरी मधुरा पश्चिम निवासी मुन्ना मियां सहित आधा दर्जन अज्ञात अपराधी ने की है. ग्रामीण सकल देव पासवान, रामेश्वर यादव, रतन यादव, हरिहर ऋषिदेव, प्रदीप ऋषिदेव, देवानंद ऋषिदेव, अरुण पासवान, शिव रतन पासवान आदि मवेशी चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे फुलकाहा थानाध्यक्ष रामाशंकर ने मामले की जानकारी ली व ग्रामीणों को समझा कर जाम हटवाया. थानाध्यक्ष ने कहा कि अपराधी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे जल्दी ही गिरफ्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें