सिकटी, अररियाः कर्तव्य में लापरवाही बरतने व अग्रिम राशि लेने के बाद भी चुनावी कार्य से अनुपस्थित रहने के कारण 34 सरकारी कर्मियों के विरुद्ध बीडीओ सिकटी द्वारा स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा की गयी है.
इसके साथ ही ऐसे कर्मियों के विरुद्ध प्रपत्र ‘क’ भरने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है. थाना में दिये गये आवेदन के अनुसार जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अररिया ने विगत 24 अप्रैल को संपन्न लोक सभा चुनाव में चुनाव कार्य के लिए कर्मियों को प्रतिनियुक्ति पत्र दिया था.
कर्मियों द्वारा नियुक्ति पत्र व अग्रिम राशि लेने के बाद भी निर्धारित तिथि को चुनाव कार्य से अनुपस्थित रहे. इन कर्मियों द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही व वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना तथा सरकारी कार्यो में बाधा पहुंचाने का कुत्सित प्रयास है तथा सरकारी राशि जो अग्रिम के रूप में दी गयी थी, राशि का गबन करने का प्रयास माना जायेगा.
बीडीओ रेखा कुमारी ने बताया कि ऐसे सभी कर्मियों जिन्होंने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरती उनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज करा कर प्रपत्र ‘क ’ गठित करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है.