18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठनका गिरने से सात लोगों की मौत

अररियाः जिले में तीन अलग-अलग जगहों पर वज्रपात से छह लोगों की मौत हो गयी. अररिया प्रखंड के तिरहुत बिटा गांव में जहां चार लोगों की मौत हो गयी वहीं अररिया के कमलदाहा में मो मुख्तार (50), पिता स्व मोहम्मद व रानीगंज के रजवैली गांव में एक युवती की मौत हो गयी. पूर्णिया के जलालगढ़ […]

अररियाः जिले में तीन अलग-अलग जगहों पर वज्रपात से छह लोगों की मौत हो गयी. अररिया प्रखंड के तिरहुत बिटा गांव में जहां चार लोगों की मौत हो गयी वहीं अररिया के कमलदाहा में मो मुख्तार (50), पिता स्व मोहम्मद व रानीगंज के रजवैली गांव में एक युवती की मौत हो गयी. पूर्णिया के जलालगढ़ में भी ठनका के चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गयी.

मंगलवार की सुबह हल्की वर्षा के बीच वज्रपात से तिरहुत बिटा गांव में चार लोगों की मौत हो गयी. अररिया प्रखंड के ग्राम पंचायत चातर के वार्ड नंबर नौ स्थित तिरहुत बीटा गांव के बधार में खेत मालिक ओबेदुर रहमान पिता सइदूर रहमान सात मजदूरों को साथ लेकर ट्रैक्टर से खेत गये थे. उन्हें कटा हुआ मक्का ट्रेलर पर लोड कर घर लाना था. इस दौरान वर्षा होने लगी. इससे बचने के लिए ओबेदुर के साथ अन्य कामगार भी ट्रेलर के नीचे आ गये. इस बीच ट्रेलर पर ही वज्रपात हुआ, जिससे खेत मालिक ओबेदुर रहमान व साफीकपिता मिसर अलि की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं मो शकूर पिता अब्दुल रउफ व रूपेश ऋषिदेव पिता सोहन ऋषिदेव को अन्य घायलों के साथ सदर अस्पताल लाया गया. वहां शकूर व रूपेश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घायलों के अस्पताल पहुंचने पर अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. चिकित्सकों ने फौरन घायलों का इलाज शुरू किया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, पुअनि उमेश कुमार, अररिया सीओ सत्येंद्र प्रसाद सिंह, सीआइ अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. वे अस्पताल में मौजूद पीड़ितों के परिजनों को न केवल सांत्वना दे रहे थे, बल्कि घायलों का बेहतर इलाज हो, इस पर भी विशेष नजर रख रहे थे. घटना की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष ने स्वयं एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल लाया.

इनकी हुई मौत

-ओबेदुर रहमान(32) पिता सइदुर रहमान, तिरहुत बीटा त्न मो शकूर(30) पिता अब्दुल रउफ, तिरहुत बीटा त्न सफीक(30) पिता मिसरअलि, तिरहुत बीटा रूपेश ऋषिदेव(25) पिता सोहन ऋषिदेव, तिरहुत बीटा त्नबीबी सुहाना(18), रजवैली, रानीगंज त्नमो मुख्तार(50), कमलदाहा, अररिया त्नवासुदेव सिंह(65), कनखुदिया, जलालगढ़, पूर्णिया

इनका चल रहा इलाज

मनोज ऋषिदेव, 40 वर्ष कृत्यानंद ऋषिदेव 45 वर्ष

इसराइल 15 वर्ष अबू तालिब 15 वर्ष

(सभी ग्राम पंचायत चातर के

वार्ड नंबर नौ तिरहुत बीटा निवासी)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें