लालू प्रसाद को चारा घोटाला के तीसरे मामले में मिली सजा, राजद परिवार उदासीन
Advertisement
हाइकोर्ट में लालू प्रसाद को िमलेगा न्याय : अनिल यादव
लालू प्रसाद को चारा घोटाला के तीसरे मामले में मिली सजा, राजद परिवार उदासीन अररिया : चारा घोटाले के एक मामले में सीबीआइ कोर्ट रांची के न्यायाधीश ने शनिवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को साढ़े तीन साल की सजा सुनायी. पांच लाख का जुर्माना लगाया. जुर्माना न देने पर छह माह की अतिरिक्त […]
अररिया : चारा घोटाले के एक मामले में सीबीआइ कोर्ट रांची के न्यायाधीश ने शनिवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को साढ़े तीन साल की सजा सुनायी. पांच लाख का जुर्माना लगाया. जुर्माना न देने पर छह माह की अतिरिक्त सजा हो सकती है. यह मामला देवघर ट्रेजरी से अवैध निकासी को लेकर दर्ज था. सजा सुनाये जाने के बाद जिला राजद परिवार के सदस्यों के बीच उदासी दिख रही है. लेकिन इस सजा के विरुद्ध उच्च न्यायालय में जाने की बात कही जा रही है. इस बाबत जिला के एक मात्र राजद विधायक अनिल कुमार यादव ने कहा कि फैसले के विरुद्ध उच्च न्यायालय जायेंगे. उच्च न्यायालय में इंसाफ मिलेगा. राजद परिवार एकजुट है. एकजुट रहेगा. वहीं जिला राजद अध्यक्ष कमरुज्जमा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इंसाफ पाने ऊंची अदालत में जायेंगे. राजद कार्यकर्ता फैसले से उदासीन जरूर हैं, लेकिन निराश नहीं है. दलीय एकता बनी रहेगी.
मामले को लेकर सबसे बड़ी अदालत जनता-जनार्दन के पास जायेंगे. वहीं युवा राजद के जिलाध्यक्ष विजय सिंह यादव ने कहा कि न निराश है और न हताश है. उच्च न्यायालय में इंसाफ मिलेगा. गरीब-गुरुबों, सामाजिक न्याय, समरसता को लिए सभी साथी एकजुट होकर संघर्ष करेंगे. छात्र राजद जिलाध्यक्ष गौरव कुमार राय उर्फ बिट्टू ने कहा कि सीबीआइ कोर्ट के फैसले के विरुद्ध उच्च न्यायालय जायेंगे. इंसाफ मिलेगा. संगठन एक जुट व मजबूत है. राजद राज्य परिषद के सदस्य मीर रज्जाक ने कहा कि लालू प्रसाद को साजिश का शिकार बनाया गया है. उच्च न्यायालय में दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा. मामले को लेकर दल के कार्यकर्ता जन-जन तक जायेंगे.
राजद प्रखंड अध्यक्ष जोकीहाट बेचन झा ने कहा कि कोर्ट के फैसले पर कुछ भी टिप्पणी नहीं की जा सकती है. उच्च न्यायालय में जायेंगे. उम्मीद है इंसाफ जरूर मिलेगा. इस मामले में पूछे जाने पर राजद के वरिष्ठ नेता केएन विश्वास ने कहा कि सीबीआई अदालत से सजा मिली है. राजद के लोग अब उच्च अदालत में जायेंगे, जहां उन्हें न्याय मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद राजनीतिक शिकार हुए हैं. एक लालू प्रसाद के जेल जाने से राजद समाप्त नहीं हो जायेगा. उनकी पूरी फौज पीछे से तैयार है. समय आने पर विरोधियों को उचित जवाब दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement