घटनास्थल के समीप मिला एक चाकू
Advertisement
विशनपुर के एक युवक की हत्या, बौंसी थाना क्षेत्र में िमला शव, बाइक गायब
घटनास्थल के समीप मिला एक चाकू जांच के लिए पहुंचे एसडीपीओ व एसडीएम, कथित हत्यारा की हो रही तलाश आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम, गांव में पसरा मातम माहौल गमगीन रानीगंज : क्षेत्र के विशनपुर पंचायत अंतर्गत मधुलता गांव के एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. चाकू से पेट चीर […]
जांच के लिए पहुंचे एसडीपीओ व एसडीएम, कथित हत्यारा की हो रही तलाश
आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम, गांव में पसरा मातम माहौल गमगीन
रानीगंज : क्षेत्र के विशनपुर पंचायत अंतर्गत मधुलता गांव के एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. चाकू से पेट चीर कर युवक की निर्मम हत्या की गयी है. संबंधित शव बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत बसैठी दुर्गा मंदिर के समीप हांसा डाकबंगला चौक से पूर्णिया जाने वाली मुख्य सड़क किनारे संदिग्ध हालत में ग्रामीणों को मिला. वहीं घटनास्थल से महज कुछ ही दूरी पर एक चाकू भी बरामद किया गया है. हालांकि घटनास्थल के समीप न तो कहीं एक बूंद भी खून का धब्बा पाया गया है और न ही बरामद चाकू को देखने से घटना में इसके व्यवहार होने की आशंका प्रतीत हो रही है.
कहीं न कहीं सुनियोजित साजिश के तहत किसी दूसरे स्थान पर हत्या करने के बाद साक्ष्य छुपाने व पुलिस को दिग्भ्रमित करने के लिए शव लावारिस हालत में सड़क किनारे एक खेत में फेंक दिये जाने की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. ग्रामीणों की सूचना पर बौंसी थानाध्यक्ष रामाशंकर व एसआइ मो शाहिद खान सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद थानाध्यक्ष ने शव अपने कब्जे में ले लिया. मौके पर परिजनों के पहुंचने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया. दोपहर बाद शव पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ केडी सिंह, एसडीएम संजय कुमार व भरगामा थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. एसडीपीओ व एसडीएम द्वारा घटनास्थल के साथ ही पूर्णिया जिला के विभिन्न जगहों पर घटना की गहन जांच की गयी. हत्या के कारण को लेकर न तो पुलिस अधिकारी द्वारा कुछ खुलासा किया गया और न ही परिजन फिलहाल कुछ भी बताने की स्थिति में हैं. जानकारी अनुसार विशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 मधुलता गांव निवासी सदानंद पासवान का लगभग 30 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार पासवान पूर्णिया स्थित एक निजी अस्पताल के दवा दुकान में सेल्समैन के तौर पर पिछले लगभग तीन वर्षों से कार्यरत थे. मंगलवार को पंकज संबंधित अस्पताल से काम कर ग्लैमर मोटरसाइकिल संख्या बीआर 11 भी 9577 से घर वापस लौट रहे थे. रास्ते में पंकज ने मोबाइल से अपनी पत्नी को घर आने की सूचना भी दी, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजन किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए पंकज की तलाश करने लगे. रात भर खोजबीन करने के बाद सुबह बसैठी दुर्गा मंदिर से दक्षिण मुख्य सड़क किनारे पंकज की लाश मिलने की सूचना पुलिस के माध्यम से परिजनों को मिली. आनन-फानन में सभी मौके पर पहुंचे. घटना से आक्रोशित परिजनों ने मौके पर मुख्य सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. लेकिन थानाध्यक्ष ने परिजनों की भावना का ख्याल रखते हुए कुछ देर में ही सड़क जाम समाप्त करवा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement