फारबिसगंजः कटिहार से जोगबनी आ रही ट्रेन संख्या 55733 में शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने रौतारा रेलवे स्टेशन के करीब एक यात्री के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देकर चलती ट्रेन से कूद गये. अपराधियों को ट्रेन से कूदते देख लूट कर शिकार हुए यात्री भी ट्रेन से नीचे कूद कर लुटेरा का पीछा किया और ग्रामीणों के सहयोग से एक लुटेरा को धर दबोचा.
इस बीच यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रौतारा स्टेशन पर रोक दिया. पकड़े गये अपराधी को ट्रेन में चढ़ाने के बाद ट्रेन खुली. हालांकि अन्य लुटेरे सामन लेकर भागने में सफल हो गये. पकड़े गये लुटेरे को ट्रेन के स्काउट पार्टी ने अपने कब्जे में ले लिया. सिमराहा रेलवे स्टेशन पर स्थिति की नाजुकता को भांपते हुए अनि दुर्गेश शर्मा गिरफ्तार लुटेरा सालकिन को सिमराहा थाना ले आये. पकड़ा गया अपराधी महगांव थाना कु फुलपुर गांव का रहने वाला है. इस क्रम में लूट का शिकार हुए यात्री पुरवारी ङिारवा सिमराहा निवासी नैयर आजम के परिजन व ग्रामीण भी सूचना पाकर सिमराहा रेलवे स्टेशन पहुंचे और सिमराहा स्टेशन पर ट्रेन को रोक कार प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करने लगे.
घटना के संदर्भ में मो फिरदोश आलम पिता मो सैदुल्लाह पुरवारी ङिारवा ने बताया कि उसका भाई नैयर आजम दादर गोहाटी ट्रेन से मुंबई से कटिहार आया था. कटिहार से 55733 ट्रेन पकड़ कर वह अपनी पत्नी के साथ सिमराहा आ रहा था. वह अपने भाई को लाने गया था. ट्रेन रौतारा से खुली तो अपराधियों ने लूट पाट कर चलती ट्रेन से कूद गये. जिसके साथ नैयर भी कूद गया था. ग्रामीणों के सहयोग से एक लुटेरा तो पकड़ा गया. मगर अन्य लुटेरा उसका बैग जिसमें लगभग 25 हजार का जेवरात, 12 हजार नगद, 14 हजार का मोबाइल सहित अन्य कीमती सामन था, लेकर फरार हो गया. पकड़े गये अपराधी ने बताया कि उसके साथ जोकीहाट भेभरा चौक निवासी मो मुसफील, मो मोसब्बीर भी था जो भाग गया.
इधर घटित घटना के विरोध में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण थाना पहुंच गये. सिमराहा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने आक्रोशित लोगों को बताया कि मामला जीआरपी का है इसलिए यह प्राथमिकी जीआरपी में ही होगा तब लोग शांत हुए. घटना की सूचना मिलते ही राजकीय रेल थानाध्यक्ष मनीष कुमार साहा, सिमराहा थाना पहुंच कर घायल यात्री को इलाज के लिए अस्पताल भेजा व गिरफ्तार लुटेरा को लेकर राजकीय रेल थाना पूर्णिया ले गये. जहां मो फिरदोश के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज किया गया.