हरिपुर में दो किराना व्यवसायी के घर भीषण डकैती
Advertisement
हरिपुर में दो किराना व्यवसायी के घर भीषण डकैती
हरिपुर में दो किराना व्यवसायी के घर भीषण डकैती फारबिसगंज : थाना क्षेत्र के हरिपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 02 में किराना व्यवसायी के घर रविवार की देर रात आधा दर्जन से अधिक अज्ञात अपराधियों ने भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी मनोज कुमार, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा […]
फारबिसगंज : थाना क्षेत्र के हरिपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 02 में किराना व्यवसायी के घर रविवार की देर रात आधा दर्जन से अधिक अज्ञात अपराधियों ने भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी मनोज कुमार, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा सदल बल पीड़ित व्यवसायी प्रवीण कुमार दास पिता दयानंद राम दास के घर पहुंचे व मामले की जानकारी ली.
गृहस्वामी ने बताया कि उनके पिता दयानंद रामदास के इलाज के लिए उनके भाई प्रशांत कुमार माता पिता के साथ दिल्ली गये हुए हैं. भाभी पूजा देवी भी रविवार को मकर संक्रांति के अवसर पर अपने मायके गयी थी. रविवार की रात जब वह घर के बाहर के बरामदे पर सोये हुए थे इसी दौरान अचानक लगभग आठ की संख्या में हथियारबंद अपराधी दरवाजे पर पहुंचे. जैसे ही उक्त अपराधियों से कौन है पूछा कि सभी अपराधी उनके पास पहुंच कर तलवार सहित अन्य हथियार के बल पर उन्हें बंदी बना लिया. फिर चाबी की मांग की. नहीं देने पर अपराधियों ने सभी कमरों का ताला तोड़ कर उसे एवं उनकी पत्नी रिंकी कुमारी सहित बच्ची को एक कमरे में बंद कर दिया.
उनके एवं उनके भाई के घर के दरवाजा का ताला तोड़ कर कई गोदरेज अलमीरा, ट्रंक, छोटा बड़ा बक्सा एवं वीआइपी को तोड़ कर सारे सामानों को तीतर बितर कर दिया. लगभग आधा घंटा तक डकैती की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित ने डकैतों ने सात हजार रुपया नगद, सोना का एक मंगल सूत्र, एक अंगूठी, चांदी के पायल हाथ का पंजा, लोकेट, दो मोबाइल अपराधी ले गये. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी घर से पश्चिम की ओर भागे. पीड़ित ने बताया कि सभी अपराधी लगभग 25 से 30 वर्ष उम्र के थे. सभी का मुंह खुला हुआ था. इधर पीड़ित की भाभी पूजा देवी भी सोमवार को अपने मायके से लौटने के बाद बताया कि अपराधियों ने उनका गोदरेज तोड़ कर लगभग 06 भर सोना का जेवर, लगभग 15 भर चांदी का जेवर ले गये.
अपराधी इस डकैती कांड में लगभग तीन लाख के सामान का सामान ले गये. पीड़िता ने बताया कि गत 11 जनवरी को लगभग 11 बजे रात्रि में उनके मोबाइल पर मोबाइल संख्या 7492026853 से फोन भी आया था और 11 बजे रात में ही सो जाने की बात पूछ कर फोन काट दिया. बहरहाल घटना के बाद पुलिस पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना का विभिन्न बिंदुओं पर गहन जांच शुरू कर दी. वहीं अपराधियों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया गया है.
कहते हैं डीएसपी
इस संदर्भ में पूछे जाने पर डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस अपराधियों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिये सघन अनुसंधान तथा छापेमारी अभियान चला रही है. घटना में शामिल अपराधी शीघ्र ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे.
डकैतों के लगातार निशाने पर रहा है हरिपुर
हरिपुर पंचायत में रविवार की रात हुई व्यवसायी के घर हुई डकैती का घटना कोई पहली घटना नहीं है. हरिपुर पंचायत इससे पूर्व भी डकैतों के निशान पर रहा है. अब तक डकैती की कई घटना हो चुकी है. मगर आश्चर्य की बात तो यह है कि हरिपुर में दो दो चौकीदार हैं. मगर रात्रि के समय कोई पहरा नहीं पड़ता और ना तो हरिपुर में पुलिस कैंप ही बन पाया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हरिपुर में पुलिस कैंप की स्थापना की मांग को ले कर अचानक आक्रोशित हो गये. जिसे पंचायत के वरिष्ठ समाजसेवी कपिलदेव मेहता, मुखिया परमानंद ऋषिदेव, रामदेव ऋषिदेव, पूर्व सरपंच महेंद्र प्रसाद भगत सहित अन्य गणमान्य ग्रामीणों ने समझा बुझा कर शांत किया. ग्रामीणों के मुताबिक हरिपुर में इससे पूर्व मांगन रामदास के घर 1978, 1980 एवं 1982 में भीषण डकैती की घटना हुई थी. जिसमें 1978 के डकैती कांड में ग्रामीणों ने एक डकैत को खदेड़ कर पकड़ा भी था. जबकि 1978 में ही व्यवसायी सह समाजसेवी किसान कपिलदेव मेहता के घर भी डकैती की घटना हुई थी. इसके बाद पुनः उनके घर 15 जनवरी 2013 को भी भाषण डकैती की घटना हुई थी. मामला यहीं नहीं थमा. बल्कि डकैतों ने एक बार फिर जुलाई 17 में हरिपुर के दवा व्यवसायी सुनील रामदास के घर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया था. उक्त घटना में फारबिसगंज पुलिस ने घटना के बाद ही हरिपुर बेला धत्ता के समीप से खदेड़ कर एक डकैत को गिरफ्तार किया था और डकैती कांड का उद्भेदन किया था. अभी एक वर्ष नहीं बीते हैं कि डकैतों ने हरिपुर में सुनीलराम दास के चचेरे भाई के घर ही भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement