नरपतगंजः नरपतगंज-सिमराही एनएच 57 पर मधुरा पश्चिम मंडल टोला के समीप बुधवार को ट्रक ने पांच वर्षीय एक बच्ची की रौंद दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान मधुरा पश्चिम वार्ड संख्या 12 निवासी दिनेश मंडल की पुत्री सुधा कुमारी के रूप में की गयी. वह सुधा आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ती थी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बाइक से पीछा कर ट्रक को पकड़ा. और चालक व ट्रक को नरपतगंज पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं हादसे से आक्रोशित लोगों ने एनएच 57 को जाम कर प्रदर्शन किया.
मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी से कांचोपुर जा रहे ट्रक संख्या यूपी 13 टी- 2643 के चपेट में आने से बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद चालक ने ट्रक लेकर भागने की कोशिश की. पर मोटरसाइकिल सवार युवकों ने ट्रक का पीछा कर प्रतापगंज के समीप ट्रक को पकड़ लिया. चालक व ट्रक को नरपतगंज पुलिस को सौंप दिया. घटना की जानकारी मिलते ही नरपतगंज थानाध्यक्ष केके झा, अनि राकेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली.
इधर घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही एनएच 57 को जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीण दिनेश मंडल, लक्ष्मी मंडल, पुलकित मंडल, कुशी मंडल, नंद लाल मंडल, सीताराम मंडल, दुर्गानंद मंडल, राजू मंडल आदि मृत बच्ची के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. लगभग चार घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण दोनों ओर पांच किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लग गयी. स्थिति को गंभीर देखते हुए डीएसपी अजीत कुमार सिंह, नरपतगंज थानाध्यक्ष केके झा, अनि राकेश कुमार, भरगामा थानाध्यक्ष पीके प्रवीण, बथनाहा थानाध्यक्ष सुनील कुमार, सिमराहा थानाध्यक्ष अजय कुमार सहित दर्जनों पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे. पीड़िता के पिता को उचित मुआवजा व कानूनी कार्रवाई का आश्वासन देकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. और चार घंटे अवरुद्ध रहे आवागमन को चालू कराया. ट्रक संख्या यूपी 13 टी 2643 व चालक इंसाद अलि, सह चालक अब्दुल रहमान को हिरासत में ले लिया गया है.