नाबालिग अपहृता की बरामदगी को लेकर मां परेशान
Advertisement
एक सप्ताह बाद भी अपहृता का नहीं चला पता
नाबालिग अपहृता की बरामदगी को लेकर मां परेशान पुलिस की कार्रवाई शिथिल मामला रजोखर वार्ड संख्या पांच का अररिया : एक सप्ताह बाद भी पुलिस न तो नाबालिग अपहृता लड़की को बरामद कर पायी और न ही किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी ही कर पायी है. ऐसे में पीड़िता की मां परेशान हैं. मंगलवार को प्रभात […]
पुलिस की कार्रवाई शिथिल
मामला रजोखर वार्ड संख्या पांच का
अररिया : एक सप्ताह बाद भी पुलिस न तो नाबालिग अपहृता लड़की को बरामद कर पायी और न ही किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी ही कर पायी है. ऐसे में पीड़िता की मां परेशान हैं. मंगलवार को प्रभात खबर कार्यालय पहुंच कर पीड़िता ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. पुलिस की उदासीनता पर गुस्से का इजहार भी किया. मामला अररिया आरएस ओपी क्षेत्र के रजोखर वार्ड संख्या पांच की है. पीड़िता की मां अफीरना खातून कहती हैं कि बीते मंगलवार को लड़की महात्मा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय आरएस पढ़ने के लिए घर से निकली.
शाम में घर वापस नहीं आने पर खोजबीन करने लगी. इस क्रम में पता चला कि पड़ोस का ही मो मासूक इसका अपहरण कर कहीं ले गया है. दूसरे दिन तक लड़का मो मासूक व अपहृता की बरामदगी का आश्वासन लड़के की मां वानो खातून, मो दिलवर ने दिया. यकीन न होने पर अररिया आरएस ओपी में आवेदन दी. लेकिन अब तक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पायी है. अपहृता की मां ने बतलायी कि घटना से कुछ दिनों पूर्व मो मासूक का बड़ा भाई मो दिलवर उर्फ शमीम, मां वानो खातून ने अपहृता से शादी का प्रस्ताव मो मासूक के साथ करने का प्रस्ताव दिया था. पुत्री नौंवी कक्षा की छात्रा है व नाबालिग है.
इसलिए शादी का आया प्रस्ताव नामंजूर कर दिया था. इसी वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया है. इस बाबत अररिया आरएस ओपी अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने कहा कि आवेदन के आलोक में नगर थाना (आरएस) में कांड संख्या 888/17 दर्ज किया गया है. सभी नामजद फरार हैं. लड़की की बरामदगी को ले पुलिस सक्रिय है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम-प्रसंग का प्रतीत होता है. कार्रवाई में शिथिलता का आरोप बेबुनियाद है. पुलिस गंभीरता से मामले को लेकर छानबीन में जुटी है. उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही अपहृता की बरामदगी व नामजदों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement