सड़क पार करने के दौरान ट्रैक्टर की चपेट में
आया युवक
नरपतगंज : प्रखंड के फतेहपुर-नरपतगंज सड़क पर बरदाहा के समीप मंगलवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से 16 वर्षीय एक युवक की मौत घटना स्थल पर हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ट्रैक्टर को रोक कर हुए नरपतगंज थाना को इसकी सूचना दी. मृतक की पहचान बड़हरा पंचायत के बरदाहा वार्ड संख्या आठ निवासी मो मोती पिता मो सजीर के रूप में की गयी. घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
जानकारी अनुसार मंगलवार को बड़हरा गांव निवासी सरयुग यादव का ट्रैक्टर धान लोड कर फतेहपुर से नरपतगंज की ओर से जा रहा था. इसी दौरान बरदाहा वार्ड संख्या आठ के समीप 16 वर्षीय युवक सड़क पार कर रहा था, जहां ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद चालक फरार हो गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन व शव को कब्जे में लेते हुए नरपतगंज थाना पुलिस को जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुअनि राजेश सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. मृतक के परिजनों से पूछताछ की. मौके पर पुलिस पहुंची व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की पुष्टि थानाध्यक्ष महेश कुमार ने की.